Hassan Nasrallah | Social Media
बेरूत : इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को अस्थायी रूप से एक गुप्त स्थान पर दफनाया गया है। हिजबुल्लाह को आशंका थी कि अगर सार्वजनिक रूप से नसरल्लाह का अंतिम संस्कार किया जाता तो इजरायली सेना उनके समर्थकों को निशाना बना सकती थी, जो लाखों की संख्या में सड़कों पर उतर सकते थे। संगठन ने लेबनानी अधिकारियों के माध्यम से अमेरिका से अंतिम संस्कार के दौरान हमलों को रोकने की मांग की थी, लेकिन अमेरिका ने इसे अस्वीकार कर दिया।
अरब न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार नसरल्लाह को तब तक के लिए अस्थाई जगह पर दफनाया गया है जब तक कि परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं। जैसे ही इजरायल के साथ चल रहा युद्ध किसी परिणाम पर पहुंचेगा उसके बाद नसल्लाह को पूरे सम्मान के साथ एक सार्वजनिक रूप से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद दफनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – इसराइल ने रूस पर किया हमला, एयरबेस को बनाया निशाना…!
शिया मुस्लिम परंपराओं के तहत, अस्थायी दफनाने का विकल्प तब अपनाया जाता है जब युद्ध या अन्य विशेष परिस्थितियों के कारण उचित अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता। हिजबुल्लाह ने घोषणा की है कि युद्ध समाप्त होने के बाद नसरल्लाह का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने एक सप्ताह तक उचित दफनाने की योजना बनाई, लेकिन इजरायल की लगातार हवाई बमबारी के कारण उन्हें अस्थायी रूप से दफनाने का निर्णय लिया गया। हिजबुल्लाह के समर्थकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, ताकि इजरायल को कोई हमला करने का मौका न मिल सके।
ये भी पढ़ें – लेबनान में बड़ा धमाका करने का इसराइल का प्लान, 35 इलाकों को खाली करने को कहा