इराक में मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक (फोटो- सोशल मीडिया)
बगदाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया। हालांकि ट्रंप के इस ऐलान के बाद इराक में मौजूद एक मिलिट्री बेस पर हमले की खबर सामने आ रही है। इसकी जानकारी इराकी आर्मी के एक अधिकारी ने दी।
इराकी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के उत्तर में स्थित सैन्य अड्डे, कैंप ताजी, पर एक अज्ञात ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप क्षेत्र में शांति स्थापित करने और युद्धविराम करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात ईरान और इजराइल के बीच चले आ रहे संघर्ष को लेकर सीजफायर का ऐलान किया। ट्रंप ने इसकी घोषणा ट्रूथ सोशल पर की। ट्रंप ने ईरान और इजराइल को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “ईरान और इजराइल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। यह सीजफायर अगले छह घंटों के भीतर लागू हो जाएगा, जिसकी शुरुआत ईरान की ओर से की जाएगी। इसके 12 घंटे बाद इजराइल भी अपने हमले बंद कर देगा।” ट्रंप ने कहा, “कुल 24 घंटे पूरे होते ही इस संघर्ष को आधिकारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा।”
ट्रंप के ऐलान से पहले ईरान ने सोमवार को कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था। यह कार्रवाई अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर की गई बमबारी के जवाब में की गई, जिससे पहले से ही तनावग्रस्त इस क्षेत्र में हालात और बिगड़ गए थे। अमेरिका ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया था कि कतर स्थित वायुसेना अड्डे को निशाना बनाया गया, हालांकि उन्होंने दावा किया था कि हमले में जनहानि नहीं हुई थी।
ईरान का अमेरिका पर पलटवार: कतर में सैन्य अड्डे पर दागीं मिसाइलें, दोहा में धमाके
ट्रंप के ऐलान के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस प्रतिक्रिया दी। अराघची ने ट्रंप के दावे को झूठा बताया और कहा कि ईरान ने इजराइल के खिलाफ सीजफायर को लेकर कोई अंतिम समझौता नहीं किया है। इजराइल ने ईरान पर सुबह चार बजे तक हमले किए हैं, जिसका जवाब हम अपने अंतिम क्षणों तक देंगे। वहीं, इजराइल की ओर से अभी तक सीजफायर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।