ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई
तेहरान: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में इजरायल अपने दुश्मन पर लगातार भारी पड़ रहा है। याह्या सिनवार की मौत बाद हमास को समर्थन देने वाले देशों की बौखलाहट सामने आ रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने हमास नेता सिनवार की मौत के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई सारे पोस्ट किए हैं। खामेनेई ने एक्स पर लिखा कि हमास जिंदा था और जिंदा ही रहेगा। आगे लिखा, कमांडर याह्या सिनवार अपने शहीद साथियों के साथ शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:-North Korea South Korean: दक्षिण कोरिया से सहमा उत्तर कोरिया, लगाए ऐसे आरोप
आयतुल्लाह अली खामेनेई ने लिखा, याह्या सिनवार जैसे व्यक्ति के लिए जिसने अपनी पूरी जिंदगी एक क्रूर शत्रु के खिलाफ लड़ाई की। उसके लिए शहादत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं हो सकता था। याह्या सिनवार हमास के शीर्ष नेता थे। हालिया इसराइली हमले में उनकी मौत हुई थी।
The loss of Yahya #alSinwar is painful for the Resistance Front. But this front didn’t halt its progress in wake of the martyrdoms of eminent figures like Sheikh Ahmed Yassin, Fathi Shaqaqi, Rantisi, & Ismail Haniyeh. Similarly, it won’t falter with Sinwar’s martyrdom either.
— Khamenei.ir (@khamenei_ir) October 19, 2024
ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि हमेशा की तरह हम फ़लस्तीनी मुजाहिदीनों और योद्धाओं के साथ खड़े हैं। मैं हमारे भाई याह्या सिनवार की शहादत पर उनके परिवार, उनके साथियों और ईश्वर के मार्ग पर जिहाद के लिए समर्पित सभी लोगों को बधाई देता हूं। साथ ही इस क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें:-पुतिन पर छाया बॉलीवुड का जादू, BRICS समिट में भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकता है रूस
खामेनेई ने कहा कि याह्या सिनवार की मौत रेज़िस्टेंस फ़्रंट के लिए दुखद है,लेकिन शेख अहमद यासीन, फ़ातही शकाकी, रंतिसी, और इस्माइल हनिया के बाद भी ये मोर्चा रुका नहीं है और याह्या सिनवार की मौत के बाद भी यह आगे बढ़ेगा।