ईरान का सुप्रीम लीडर अली खामेनेई
तेहरान: इजरायली हमले के बाद ईरान और खूंखार होने की योजना बना रहा है। ईरान, इजरायल और अमेरिका से बदला लेने के फिराक में है। ईरान और उसके प्रॉक्सी अरब में मौजूद अमेरिका के सैन्य बेस को समाप्त करने वाला सैन्य अभियान लॉन्च करने जा रहे हैं। ब्रिटिश इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, खामेनेई और उनकी सेना के खतरनाक और खूनी प्लान का खुलासा हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, ईरान सिर्फ इजरायल पर मिसाइलों से ही धावा नहीं बोलेगा, बल्कि इजराइल के बाहर मौजूद इसके ठिकानों पर ब्लास्ट कर सकता है। यही नहीं ईरान ने इजरायल के साथ-साथ अमेरिका को भी सबक सिखाने का प्लान बनाया है। ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान से लगी सीमा के पास ईरान पर आतंकी हमला, 10 सुरक्षाबलों की मौत
अमेरिका और यूरोप में इजरायल के दूतावास पर खतरा मंडरा रहा है। अरब में मौजूद अमेरिकी सैन्य बेस पर भी हमला कर सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि ईरान एक साथ इजरायल और अमेरिका के खिलाफ तीन फ्रंट खोलने जा रहा है। अमेरिका और यूरोप में ईरान के स्लीपर सेल और फिदायीन हमलावर हमले को अंजाम देंगे।
ईरान ने कई देशों में मौजूद अपने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है। फिदायीन हमलावरों को भी काम पर लगा दिया गया है। इजरायल के अंदर मौजूद आत्मघाती हमलावरों को VVIP लोगों को मारने का टास्क सौंपा गया है। जबकि इजरायल के बाहर स्लीपर सेल को इजरायली दूतावास को उड़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें:-462 भारतीय नागरिक श्रीलंका के गिरफ्तार में, अवैध तौर पर मछली पकड़ने का है आरोप
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई है।1 अक्टूबर के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के हमले का बदला लेते हुए करीब 26 दिनों बाद ईरान पर हवाई हमला किया है। हमले की पुष्टि करते हुए इजरायली सेना ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।