ईरान ने पाकिस्तान सीमा सील करने का ऐलान किया
तेहरान/इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सीमाओं से परेशान देशों की फेहरिस्त में अब ईरान ने भी सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। ईरान ने आतंकवाद, तस्करी और अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान के साथ लगती अपनी पूरी सीमा को सील करने की घोषणा की है। ईरानी अधिकारियों के अनुसार, यह कदम न केवल सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि अवैध ईंधन तस्करी और मादक पदार्थों की आपूर्ति पर भी अंकुश लगाएगा। इस फैसले से दोनों देशों के बीच तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है।
ईरान-पाकिस्तान सीमा का सिस्तान-बलूचिस्तान क्षेत्र पहले से ही अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है। यहां से कई बार आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों, अवैध व्यापार और घुसपैठ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब ईरान वहां बाड़बंदी को मजबूत करने, हाईटेक निगरानी उपकरण लगाने और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना पर काम कर रहा है ताकि क्षेत्र में स्थिरता लाई जा सके और आतंकी नेटवर्क को सीमित किया जा सके।
अवैध तस्करी और आतंकी गतिविधियों पर चोट
ईरान की घोषणा के पीछे मुख्य कारण सीमावर्ती इलाकों में फैलती तस्करी और आतंकवादी गतिविधियां हैं। वर्षों से इस इलाके में जैश अल-अदल जैसे संगठनों की सक्रियता देखी गई है, जिन पर सीमा पार से हमलों के आरोप हैं। ईरान का मानना है कि सीमा सील करने से ऐसे संगठनों की गतिविधियों पर रोक लगेगी। साथ ही यह कदम ईंधन तस्करी जैसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले अपराधों को नियंत्रित करने में भी कारगर साबित हो सकता है।
सुरक्षा तंत्र को किया जाएगा हाईटेक
सीमा को पूरी तरह सील करने के साथ ही ईरान ने आधुनिक निगरानी व्यवस्था को भी लागू करने की योजना बनाई है। इसमें ड्रोन निगरानी, कैमरे, सैटेलाइट ट्रैकिंग और फिजिकल बाड़बंदी शामिल है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती से सीमा क्षेत्र में निगरानी और नियंत्रण दोनों को मजबूत किया जाएगा, जिससे सीमापार घुसपैठ की घटनाओं में कमी आएगी और सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी। बता दें कि अब ईरान की तरफ से भी पाक के सभी बॉर्डरों को पूरे हाईटेक तरीके से सील किया जा रहा है।