डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन/तेहरान: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश मामले में ईरान पर का बयान आया है। ईरान ने क्या कहा जानने से पहले मामला क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।
दरअसल, अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने से पहले ट्रंप की कथित हत्या की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिकी सरकार ने एक अफगान नागरिक पर आरोप तय कर दिए हैं।
अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को 51 साल के फरहाद शकेरी नाम के एक शख्स के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया है। उन पर आरोप तय किया गया है कि उनको ट्रंप की हत्या के लिए षड्यंत्र रचने का काम सौंपा गया था।
ये भी पढ़ें:-जस्टिन ट्रूडो के बदले सुर, भारत को लेकर इस बात को किया स्वीकार
अमेरिकी सरकार का कहना है कि अभी तक फरहाद शकेरी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी शकेरी फिलहाल ईरान में हैं। अमेरिका के इन आरोपों पर ईरान ने जवाब दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार इन आरोपों से इनकार किया है। ईरान ने कहा है कि ये ईरान के विरोधियों की घृणित साजिश है जिसका उद्देश्य उसके और अमेरिका के बीच रिश्तों को जटिल बनाना है।
इस्माइल बाघेई (ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता)
IRGC के अधिकारी पर आरोप
अमेरिका के मैनहेट्टन कोर्ट में एक शिकायत दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर (IRGC) के एक अधिकारी ने सितंबर में शकेरी को डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी और उनकी हत्या का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था।
फरहाद शकेरी (जिसपर अमेरिका ने आरोप तय किया है)
ईरान के टार्गेट्स की हत्या की योजना
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने ईरानी शासन से जुड़े एक व्यक्ति पर आरोप तय किए हैं। जिसने इस व्यक्ति को अपराधी नेटवर्क के अपने सहयोगियों को निर्देश देने का काम दिया था। ताकि ईरान के टार्गेट्स की हत्या की योजना बनाई जा सके। इसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:-Lockdown in Pakistan: पाकिस्तान में लॉकडाउन, AQI ने रोकी जिंदगी
इस मामले में न्याय मंत्रालय ने दो और लोगों पर भी आरोप तय किए हैं। जिन्हें कथित तौर पर ईरान के मुखर आलोचक रहे एक अमेरिकी पत्रकार की हत्या के लिए भर्ती किया गया था।