
इंडोनेशिया ज्वालामुखी विस्फोट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mount Semeru Volcano Blast: इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में हुए कई भयानक विस्फोटों के बाद हाई-लेवल अलर्ट जारी किया है। कई गांवों को खाली करा लिया गया है, और लोगों को सावधानी के तौर पर ज्वालामुखी के कुछ किलोमीटर के अंदर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है।
इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी ने एक बयान में कहा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली से लगभग 310 किलोमीटर पश्चिम में पूर्वी जावा में मौजूद माउंट सेमेरू में लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 2 बजे फट गया। यह ज्वालामुखी इंडोनेशिया के सबसे घनी आबादी वाले आइलैंड पर है।
बुधवार दोपहर से शाम तक माउंट सेमेरू से चट्टान लावा और गैस के मिक्सचर वाली गर्म राख निकलती रही और अपनी ढलानों से सात किलोमीटर नीचे तक नीचे आ गई। राख के गर्म बादल सतह से दो किलोमीटर ऊपर तक उठे। एजेंसी ने बताया कि विस्फोटों की वजह से कई गांव राख से ढक गए। जिसके बाद अधिकारियों ने ज्वालामुखी का अलर्ट लेवल बढ़ाकर सबसे ऊंचा कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले, देश की नेशनल डिज़ास्टर एजेंसी ने बताया कि राख का गुबार हवा में 13 किलोमीटर तक उठा। इस पूरे घटनाक्रम का नजारा इतना भयावह है कि देखकर कोई भी दहल जाएगा।
#Indonesia 🇮🇩 #volcano_eruption live : The webcam footage of a pyroclastic flow from Mount Semeru’s eruption showing superheated ash and rocks surging down the slope at high speeds amid surrounding vegetation. pic.twitter.com/XJtCajzjrZ — 𝐒𝐡𝐚𝐤𝐢𝐫 𝐀𝐡𝐦𝐞𝐝 𝐁𝐨𝐫𝐛𝐡𝐮𝐲𝐚𝐧 (@Shk__R) November 19, 2025
इंडोनेशियाई सरकार ने एक बयान जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। बयान में कहा गया, “लोगों को सलाह दी जाती है कि वे माउंट सेमेरू के क्रेटर या चोटी के 8 किलोमीटर के दायरे में कोई भी एक्टिविटी न करें क्योंकि चट्टानों से टकराने का खतरा है।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: एक रात में 476 स्ट्राइक! ड्रोन और मिसाइल हमले से दहल उठा यूक्रेन, 25 की मौत…19 जिंदा जले
जानकारी के लिए बता दें कि माउंट सेमेरू जिसे महामेरू भी कहा जाता है, पिछले 200 सालों में कई बार फट चुका है। अभी दक्षिण-पूर्व एशियाई आइलैंड ग्रुप में लगभग 130 एक्टिव ज्वालामुखी हैं। फिर भी हज़ारों लोग अभी भी इसकी उपजाऊ ढलानों के पास रहते हैं। इससे पहले 2021 में सेमेरू में हुए एक विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 5,000 से ज़्यादा घर तबाह हो गए थे।






