अफगानिस्तान पर हमले को लेकर सेना बना रही है बड़ा प्लान, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक होने की घटना ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले के जरिए न केवल शहबाज शरीफ सरकार बल्कि पाकिस्तानी सेना को भी बड़ी चुनौती दी है। जाफर एक्सप्रेस पर हुए इस हमले से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बीएलए ने आम नागरिकों को छोड़ दिया लेकिन पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डाला। संगठन का दावा है कि उसने 214 सैन्य बंधकों की हत्या कर दी, हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हमले में कुल 31 लोग मारे गए, जिनमें 18 सैनिक शामिल हैं। इस बीच, पाकिस्तान ने ट्रेन हमले को लेकर अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है और कहा है कि इसमें अफगान सरकार का हाथ हो सकता है।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए बीएलए हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अब इस हमले का बदला लेने के मूड में है और अफगानिस्तान पर कार्रवाई कर सकता है। माना जा रहा है कि देश में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए शहबाज शरीफ सरकार इस कदम पर विचार कर रही है। हालांकि, यह हमला कब और किस तरीके से किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे यह आशंका पैदा हो रही है कि पाकिस्तान किसी भी समय अफगानिस्तान पर हमला कर सकता है। गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हो रहे आतंकी हमलों में भारत की भूमिका रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में शामिल बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकी अफगानिस्तान में अपने नेताओं और सरगनाओं से संपर्क में थे। बयान में यह भी कहा गया कि इस हमले का मास्टरमाइंड अफगानिस्तान में मौजूद है, हालांकि उसका नाम उजागर नहीं किया गया। इस स्थिति को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान जाफर एक्सप्रेस हमले का बदला लेने के लिए सैन्य कार्रवाई कर सकता है।