निमिषा प्रिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Nimisha Priya Yemen: हत्या के आरोप में यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी के लिए अदालत से नई तारीख की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी के भाई ने चिठ्ठी लिखकर अदालत से जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। निमिषा महदी की हत्या का आरोप में 2018 से जेल में बंद है।
जानकारी के मुताबिक, महदी के भाई अब्दुल फतेह ने यमन के एटाॅर्नी जनरल जज अब्दुल सलाम अल हूती को चिठ्ठी लिखकर निमिषा प्रिया की फांसी की तारीख जल्द ऐलान की मांग की है। फतेह ने चिठ्ठी में साफ लिखा है कि परिवार ने निमिषा को मांफी देने से इनकार कर दिया है। यमन की अदालत ने निमिषा को 16 जुलाई को फांसी देने की ऐलान किया था। लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, फतेह ने अपनी चिठ्ठी में अदालत के कहा है कि हमने सुलाह के सभी प्रयासों से इनकार कर दिया है और न ही भविष्य में हमारा ऐसा कोई इरादा है। फतेह अपनी चिठ्ठी में जोर दिया है कि आधा महीने से अधिक गुजर चुका है इसके बाद भी सजा की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
फतेह ने 25 जुलाई को अदालत से अपील करते हुए पत्र लिखा था। जिसमें भारतीय मीडिया में चल रही सुलाह और ब्लड मनी लेने की खबर पर आपत्ती जताई गई थी। उन्होंने लिखा था कि, तलाल का खुन बाजार में बिकने वाली या मोल भाव करने वाली चीज नहीं है। उन्होंने परिवार की ओर से किसी भी तरह के समझौते से इनकार किया था।
ये भी पढ़ें: ‘यूक्रेन वॉर में भारत कर रहा रूस को फंडिंग…’ ट्रंप के करीबी ने लगाए गंभीर आरोप
केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया पर 2018 में इरादतन तलाल अब्दो महदी की हत्या करने का आरोप लगा था। प्रिया ने यमन में क्लिनिक खोलने के लिए के लिए महदी को अपना साझेदार बनाया था। पहले तो सब ठीक था, लेकिन फिर बाद में दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी और महदी ने प्रिया का पासपोर्ट जबरदस्ती अपने पास रख लिया था ताकि वो यमन छोड़कर भारत न जा पाए। इसे हासिल करने के लिए प्रिया ने उसे बेहोश करना चाहती थी लेकिन ओवरडोज के चलते उसकी मौत हो गई थी।