नरेंद्र मोदी, कीर स्टार्मर (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi UK Visit: भारत और ब्रिटेन ने गुरूवार को ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील पर साइन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान जमकर निशाना साधा। भारत का रुख साफ करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड का कोई स्थान नहीं है।
पीएम मोदी ने लंदन के चेकर्स एस्टेट में ब्रिटीश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। यहां उन्होंने व्यापार, अहमदाबाद विमान हादसा, क्रिकेट और पहलगाम आतंकी हमले पर बात की। उन्होंने कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ ये समझौता केवल एक आर्थिक साझेदारी नहीं है बल्कि साझा समृद्धि की योजना है। इस समझौते से भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगा।
पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड का कोई स्थान नहीं है। हालांकि इस दौरान सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। उन्होंने यूके सरकार और पीएम स्टार्मर को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वादा किया कि उनकी सरकार आतंकवाद की समस्या पर भारत के साथ है।
पीएम मोदी ने पिछले महीने हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के लेकर कहा कि, अहमदाबाद में हुए हादसे में मारे गए लोगों में कई ब्रिटिश नागरिक भी थे। हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों में एक जीवंत सेतु का काम करते हैं। वे भारत से सिर्फ़ करी ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और चरित्र भी लेकर आए हैं। उनका योगदान सिर्फ़ ब्रिटेन की समृद्ध अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रिटेन की संस्कृति, खेल और जनसेवा में भी दिखता है।
ये भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन के बीच हुई फ्री ट्रेड डील, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से मिले PM मोदी
उन्होंने आगे कहा कि, जब भारत और यूके मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट की बात करनी ही पड़ती है। पीएम ने कहा, क्रिकेट दोनों देशों के लिए सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है। कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलेंगे। हम हाई स्कोरिंग दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संपन्न हुए समझौते और विजन 2035 इसे आगे बढ़ाने वाले माइलस्टोन हैं।