अहमदाबाद प्लेन क्रैश की फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई थी। इस दिन एयर इंडिया की प्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 241 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना ने देशभर झकझोर कर रख दिया। 12 जून को अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल की बिल्डिंग पर एयर इंडिया का 171 बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान क्रैश हो गया था।
हादसे में दुर्घटाग्रस्त हुआ विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। अब करीब पांच दिनों के बाद इस पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में एक क्रिकेटर ने भी अपनी जान गंवा दी। नीचे उस क्रिकेटर के बारे में कुछ जानकारी दी गई है।
अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में 23 साल के युवा क्रिकेटर दृढ़ पटेल भी शामिल थे। 241 मृतकों में ये युवा क्रिकेटर भी शामिल था। इस घटना ने क्रिकेट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। दृढ़ पटेल इंग्लैंड के लीड्स मोडर्नियन्स क्रिकेट क्लब के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी थे। इस वक्त वो हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में मास्टर्स पढ़ाई कर रहे थे। वहीं, क्रिकेट मैदान पर वो लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन थे, जिसकी वजह से हर कोई उनकी प्रतिभा का हर कोई कायल था।
दृढ़ ने पिछले साल इंग्लैंड के लीड्स मोडर्नियन्स क्रिकेट क्लब के लिए कुल 312 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने क्लब के लिए गेंद से भी कमाल किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 29 विकेट लिए थे। जिसके बाद वो क्लब के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए थे। उनको चतुर गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। यही कारण था कि क्लब क्रिकेट क्लब में उन्होंने अलग पहचान बनाई, लेकिन इन सब के बाद वो छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। क्लब ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है।
दृढ़ की क्रिकेट के लिए दिवानगी देखते ही बनती थी। उनका सपना था कि वो क्रिकेट के श्रेत्र में देश का नाम रोशन करें। यही कारण था कि वो पढ़ाई और क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संतुलन बना रहे थे। उनके खेल के बारे में दृढ़ के दोस्त काफी तारीफ करते थे।