भारत ने म्यांमार को भेजा 31 टन अतिरिक्त राहत सामग्री, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: भारत ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता बढ़ा दी है। रविवार को भारत ने म्यांमार के भूकंप पीड़ितों के लिए 31 टन अतिरिक्त राहत सामग्री भेजी। इस सामग्री में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल के लिए आवश्यक सामान भी शामिल है। यह राहत सामग्री ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ विमान के माध्यम से भेजी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह विमान रविवार सुबह गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना अड्डे से रवाना हुआ।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की और कुछ तस्वीरें भी डालीं। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान मांडले के लिए रवाना हुआ है, जिसमें 31 टन मानवीय सहायता सामग्री भेजी गई है। इसमें भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल की इकाई के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्री भी शामिल हैं। यह सहायता म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद भेजी गई है, जिसमें 3,000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
#OperationBrahma @IAF_MCC C-17 plane departs for Mandalay with 31 tons of humanitarian aid, including replenishment stores for the Indian army field hospital unit. 🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/cnZ7gwZvVK — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 6, 2025
भारत ने म्यांमार में आए भूकंप के बाद वहां के प्रभावित लोगों की मदद के लिए दवाइयों, कपड़ों और सैकड़ों टन अनाज की सहायता भेजी है, ताकि वहां के लोगों को भूख और कठिनाई से राहत मिल सके। भूकंप के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से एक राहत अभियान शुरू किया। इसी अभियान के तहत भारतीय नौसेना का जहाज़ ‘आईएनएस घड़ियाल’ 405 टन चावल समेत कुल 442 टन राहत सामग्री लेकर शनिवार सुबह यांगून पहुंचा। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने यह सामग्री यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी। यह सहायता भूकंप पीड़ितों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि 28 मार्च को म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद भारत सरकार ने राहत और बचाव कार्य के तहत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नामक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत भारत ने 30 मार्च को लगभग 52 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है, जिसे नौसैनिक जहाजों के माध्यम से वहां पहुंचाया जा रहा है। इस सामग्री में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए कपड़े, पीने का स्वच्छ पानी, खाने-पीने की चीजें, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
इस मानवीय सहायता अभियान में भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना मिलकर काम कर रही हैं। वायुसेना के अनुसार, अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सुरक्षा बल एकजुट होकर अपना सहयोग दे रहे हैं।