प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जॉर्जिया मेलोनी (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi Meet Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां उन्होंने जी20 सम्मेलन में हिस्सा लिया। उनके आगमन पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कई विश्व नेताओं से मुलाकात की, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा शामिल रहे। मेलोनी से वह मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आए, जबकि लूला से उन्होंने गले मिलकर अभिवादन किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मादक पदार्थ और आतंकवाद के गठजोड़ से निपटने के लिए जी20 के भीतर एक नई पहल का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि भारत ने स्वास्थ्य आपात स्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जी20 वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल प्रतिक्रिया दल गठित करने का सुझाव भी रखा है। यह दल संकट के समय सदस्य देशों की संयुक्त प्रतिक्रिया को सशक्त बनाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के बाद एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने सम्मेलन के पहले सत्र में भाग लिया, जहां चर्चा का केंद्र सभी को साथ लेकर चलने और सतत विकास पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि चूंकि अफ्रीका पहली बार जी20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, यह समय विकास के नए मानदंड तय करने और साझा समृद्धि पर ध्यान देने का है।
Ye meloni se milte waqt modi ji ka face alag hi glow krta hai ..#melodi pic.twitter.com/GtHss6yRJb — Shreya (@unknownhoomai) November 22, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि भारत के सभ्यतागत मूल्यों में निहित ‘इंटीग्रल ह्यूमैनिज़्म’ का सिद्धांत आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा प्रस्तावित ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम का विचार इस सोच से प्रेरित है कि स्वास्थ्य आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय अगर देश मिलकर काम करें तो पूरी मानवता को लाभ होता है।
यह भी पढ़ें: चीन ने जापान में कर दिया बड़ा खेल..अपनी ही PM के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, उठी इस्तीफे की मांग
विदेश मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग एक्सपो सेंटर में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उनका स्वागत दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। मोदी ने लिखा कि भारत-ब्रिटेन साझेदारी इस वर्ष नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ी है और दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे।