अर्श डाला (सोर्स-सोशल मीडिया)
ओटावा: खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के साथी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस ने अर्श को पिछले महीने पड़ोसी देश में हुई फायरिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है। अर्श डाला को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का भी करीबी माना जाता था। पिछले साल निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई है।
सूत्रों की मानें तो भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने भी कनाडा में अर्श डाला के अरेस्ट को कन्फर्म किया है। अर्श डाला पर 27 और 28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में कई गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की जांच कनाडा की हैल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा कर रही है, जिसके बाद अब अर्श को गिरफ्तार किया गया है।
अर्शदीप के खिलाफ भारत में भी कई मामले दर्ज हैं। वह कई आपराधिक मामलों में भारत में वांछित है। वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। पिछले कुछ महीनों में भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। जिसका परिणाम यह हुआ कि दोनों देशों ने फिलहाल के लिए राजनयिंक संबंध खत्म कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- नासिक में अब तक 8.29 करोड़ का माल जब्त, मतदान के दिन तक जारी रहेगी कार्रवाई
बतां दें कि 18 जून 2023 को निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भारत पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, कनाडा ने कभी सबूत नहीं दिए और भारत ने शुरू से ही इन आरोपों को खारिज किया है।
पंजाब के फरीदकोट में रविवार सुबह उसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल थे। इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, 2-3 आतंकी के छिपे होने की आशंका
डीजीपी ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान में दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। अर्श डाला के कहने पर 7 नवंबर 2024 को ग्वालियर में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद दोनों पंजाब लौट आए थे।