
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
India One Stop Centre in Canada: भारत सरकार ने भारतीय महिलाओं के लिए कनाडा के संकटकालीन हालात में एक बड़ा कदम उठाते हुए टोरंटो में मौजूद अपने महावाणिज्य दूतावास के जरिए विशेष “वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन” (OSCW) की शुरूआत की है। यह केंद्र खास तौर पर भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित किया गया है, इस पहल के तहत 24×7 एक ऑपरेशनल हेल्पलाइन भी शुरू की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके और सहायता प्राप्त हो सके।
OSCW का मकसद संकट में पड़ी महिलाओं को समन्वित, लाभार्थी-केंद्रित और त्वरित सहायता प्रदान करना है। केंद्र के माध्यम से महिला को प्राथमिक काउंसलिंग उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही मनो-समाजिक सहायता, कानूनी सहायता और उनसे जुड़ी सलाह को समन्वयित किया जाएगा। इससे महिलाओं को कनाडा के स्थानीय समाजिक व सामुदायिक संसाधनों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी, ताकि वे सुरक्षा और अधिकारों के अनुरूप सहायता प्राप्त कर सकें।
OSCW की पूरी कार्रवाई कनाडा के स्थानीय कानूनों के दायरे में होगी, ताकि किसी भी प्रकार की वैधानिक जटिलताओं से बचा जा सके और दर्जनों प्रक्रियाओं के मुताबिक मदद पहुंचाई जा सके। केंद्र का संचालन एक महिला सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर की ओर से किया जाएगा जो जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यापक सहायता सुनिश्चित करेंगी। उपलब्ध सेवाओं में तत्काल सहायता, सुरक्षा के उपाय, भावनात्मक समर्थन, और सामाजिक-आर्थिक लाभों की दिशा में मार्गदर्शन शामिल है।
सहायता प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए यह नीति “मेन्स टेस्ट” के आधार पर आर्थिक स्थिति की जांच के बाद वित्तीय सहायता प्रदान करने की है, ताकि वास्तविक जरूरतमंद महिलाएं ही लाभ उठा सकें। अगर किसी महिला को सहायता चाहिए, तो वह +1 (437) 552 3309 पर कॉल कर सकती है या osc.toronto@mea.gov.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकती है।
भारतीय मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर FAQ भी मौजूद है, जिसमें विदेशी भारतीय पति/पत्नी के धोखा, परित्याग या दुर्व्यवहार की स्थिति में भारतीय अधिकारी कैसे मदद कर सकते हैं, इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कनाडा में बढ़ते जोखिम के बीच यह कदम भारतीय महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समर्थ समावेशन को मजबूत बनाने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है।






