भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गरमाया माहौल, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
भारत और बांग्लादेश की सीमा पर फिर से तनाव की स्थिति बन गई है। मंगलवार सुबह असम और बांग्लादेश की सीमा से सटे दो स्थानों बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले के बोराइबारी और असम के मनकाछार में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) के बीच टकराव हुआ।
तड़के कुरीग्राम जिले के रौमाड़ी उपजिला में स्थित बोराइबारी बॉर्डर पर स्थिति तब बिगड़ी, जब बताया गया कि बीएसएफ के जवानों ने नो-मैन्स-लैंड में 14 लोगों को जबरदस्ती बांग्लादेश की तरफ धकेलने की कोशिश की। स्थानीय निवासियों और मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बॉर्डर पिलर नंबर 1067 के पास हुई, जहां बीएसएफ ने 9 पुरुषों और 5 महिलाओं को बांग्लादेश भेजने का प्रयास किया।
कुछ गवाहों का कहना है कि इस दौरान बीएसएफ की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई थी। लेकिन बीजीबी ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से संभाला। जो लोग सीमा पार करने की कोशिश में पकड़े गए हैं, वे अभी भी नो-मैन्स-लैंड में फंसे हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सभी भारत के बंदरबन जिले के निवासी हो सकते हैं, लेकिन बांग्लादेश ने उनकी नागरिकता की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में खामोश ‘तख्तापलट’! कठपुतली बनकर रह जाएंगे शहबाज, एक-एक चाल पर नजर रखेगा मुनीर का ‘गुर्गा’
BGB के जमालपुर बटालियन-35 के सहायक निदेशक शमसुल हक ने बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रित हैं और गोलीबारी की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि बीजीबी ने शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मीटिंग करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
असम के मनकाछार सेक्टर के ठकुरनबाड़ी बॉर्डर से भी इसी तरह की खबरें आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब BGB ने यहां कथित घुसपैठ रोकने की कोशिश की, तो बीएसएफ ने जीरो लाइन के पास चार राउंड फायर किए। जिसके बाद कुछ समय के लिए यहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। फिलहाल दोनों जगहों पर सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया है। हालात अब काबू में हैं, लेकिन तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। मौके पर बीएसएफ और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।