अहमद शरीफ चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan:अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी एक हफ्ते के भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम समझौते हुए। लेकिन भारत और अफगानिस्तान की यह दोस्ती पाकिस्तान को कुछ खास रास नहीं आ रही है। इसके चलते पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगलना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहा है। यह बयान पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पेशावर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए कर रहा है।
चौधरी का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई हमला किया, जिसका लक्ष्य तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता नूर वली महसूद को मारना था। हालांकि बाद में महसूद का एक ऑडियो सामने आया जिसमें उसने कहा कि वह सुरक्षित है।
इस हमले से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार नाराज हो गया है। अफगानिस्तान पर पाकिस्तान लंबे समय से आरोप लगाता रहा है कि वह टीटीपी को हथियार और पैसा देता है। पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा कि वे अफगानिस्तान को कई देशों के जरिए यह संदेश दे रहे हैं कि आतंकवादियों को पनाह देना बंद किया जाए। उन्होंने अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, तुर्की और यूएई जैसे देशों का नाम लिया, जो इस मुद्दे में पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी संसद में कहा कि पाकिस्तान अब और बर्दाश्त नहीं करेगा कि अफगान जमीन से हमला किया जाए। उन्होंने अफगान शरणार्थियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब उनका अपने देश लौटने का समय आ गया है।
यह भी पढ़ें: सर तन से जुदा…अल्लाह नहीं इजरायल के नाम पर सुलगा पाकिस्तान, लाहौर से पिंडी तक हिंसा, मुनीर परेशान
वहीं, भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने हाल ही में काबुल में हुए बम धमाकों को लेकर पाकिस्तान पर शक जताते हुए कहा कि, पाकिस्तान को अफगान लोगों के सब्र का इम्तिहान लेने की कोशिश न करें। इसके परिणाम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं।