इमरान की बहन का आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Pakistan Imran Khan News: पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों काफी तनाव और आरोप-प्रत्यारोपों में फंसी हुई है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बारे में गंभीर बयान दिया है। जिसने देश में नया विवाद पैदा कर दिया है। अलीमा ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख की सोच बहुत कठोर और कट्टरपंथी है।
अलीमा के अनुसार, जनरल मुनीर भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया रखते हैं और यही कारण है कि वे सीमा के पास तनाव बढ़ाने वाले फैसले लेते हैं। अलीमा ने कहा कि जो लोग मुनीर की सोच से सहमत नहीं होते, उन्हें निशाना बनाया जाता है। उनका मानना है कि इसी कारण पाकिस्तान की राजनीति अस्थिर हो रही है।
अलीमा खान ने दावा किया कि उनके भाई इमरान खान भारत के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करते थे। इमरान ने कई बार भारत से बातचीत की और भारतीय नेतृत्व और बीजेपी के साथ संबंध सुधारने के प्रयास किए। अलीमा का कहना है कि पाकिस्तान में जब भी कठोर और कट्टर मानसिकता वाला नेतृत्व सत्ता में आता है, तो भारत विरोधी माहौल तैयार होता है।
सिर्फ अलीमा ही नहीं, बल्कि इमरान खान के बेटे कासिम खान और सुलेमान खान ने भी सरकार और सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में दोनों ने कहा कि उन्हें अपने पिता की जान को लेकर चिंता है। उन्होंने बताया कि उन्हें डर है कि सरकार इमरान की सेहत से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी छिपा रही है। कासिम और सुलेमान ने कहा कि उन्हें पिछले 47 दिनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद अपने पिता की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को फंडिंग करते हो, 400 गार्ड रख लो फिर भी मरवा देंगे…लॉरेंस बिश्नोई जैसा रोहित का आतंक
इमरान खान ने भी जेल से संदेश भेजकर सेना प्रमुख पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जनरल मुनीर पाकिस्तान की राजनीति पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी वजह से देश संकट में है। इमरान ने कहा कि उन्हें जिस तरह का दबाव और प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, वह किसी भी लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जेल में इमरान के साथ कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की होगी।