इमरान खान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से हालात ऐसे बन गए हैं कि उनके परिवार ने सार्वजनिक रूप से चिंता जताते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि खान जीवित भी हैं या नहीं। टीवी चैनलों पर उनका नाम और तस्वीर दिखाने पर प्रतिबंध ने इस रहस्य को और गहरा कर दिया है।
इमरान खान के बेटे कासिम खान, जो लंदन में रहते हैं, ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि परिवार को तीन हफ्तों से कोई भी स्पष्ट प्रमाण या अपडेट नहीं मिला है जिससे सुनिश्चित हो सके कि इमरान खान सुरक्षित हैं।
कासिम बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता को आखिरी बार नवंबर 2022 में देखा था, जब उन पर हमला हुआ था। तब से मुलाकातें बेहद सीमित हो गईं। अदालत ने सप्ताह में एक बार परिवार से मुलाकात का आदेश दिया था, मगर जेल प्रशासन लगातार मुलाकातें रद्द कर रहा है। उनकी निजी डॉक्टर को भी लगभग एक साल से मिलने की अनुमति नहीं मिली।
जेल प्रशासन ‘इमरान खान ठीक हैं’यह दावा करता तो है, लेकिन यह बयान हमेशा अनाम अधिकारियों के हवाले से आता है। कोई आधिकारिक दस्तावेज, वीडियो या ताजा फोटो जारी नहीं की गई है।
परिवार की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इमरान खान को पब्लिक स्पेस से पूरी तरह हटाया जा रहा है। पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों को निर्देश दिया गया है कि वे खान का नाम, फोटो या वीडियो बिल्कुल न दिखाएं।ट
इसका नतीजा यह हुआ कि इंटरनेट पर इमरान खान की आखिरी दृश्य झलक एक पुरानी, धुंधली कोर्ट फोटो तक सीमित हो गई है, जिसे बार-बार शेयर किया जा रहा है। परिवार आरोप लगा रहा है कि इमरान खान को जानबूझकर अदृश्य किया जा रहा है क्योंकि वे देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और सरकार उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से चुनौती नहीं दे सकती।
अगस्त 2023 से इमरान खान हिरासत में हैं. उनके खिलाफ कई मामलों में सज़ाएं सुनाई गई हैं जैसे तोशाखाना मामला, गुप्त राजनयिक केबल सार्वजनिक करने का केस (10 साल की सजा) और अल-कादिर ट्रस्ट घोटाला (14 साल की सजा) इमरान खान और उनकी पार्टी PTI का आरोप है कि ये कार्रवाइयां राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं, जिनका लक्ष्य उन्हें राजनीति और चुनावी प्रक्रिया से दूर रखना है।
यह भी पढ़ें:- धरती का नक्शा बदलेगा! अफ्रीका दो हिस्सों में बंटने की कगार पर, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी
इस बीच, परिवार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग कर रहा है। उनकी मांग है कि अदालत के आदेश के अनुसार मुलाकात बहाल की जाए, डॉक्टर को खान की जांच की अनुमति दी जाए और इमरान खान की वास्तविक स्थिति की जानकारी सार्वजनिक की जाए।