इमरान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Khan Serious Eye Condition CRVO: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आर्मी चीफ आसिम मुनीर से दुश्मनी सजा भुगत रहे हैं, वो पिछले 3 साल से जेल में बंद है। उन्हें शहबाज- मुनीर सरकार के शासनकाल में गंभीर मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच इमरान खान लेकर आई सामने आई एक मेडिकल रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान को Central Retinal Vein Occlusion (CRVO) नामक गंभीर बीमारी हो गई है। इस बीमारी में आंख की रेटिना की नसों में रक्त का थक्का जम जाता है या रक्त प्रवाह रुक जाता है। अगर तुरंत विशेषज्ञ इलाज नहीं मिला, तो उनकी दाहिनी आंख की रोशनी स्थायी रूप से चली सकती है। रावलपिंडी-इस्लामाबाद क्षेत्र में चल रही भीषण ठंड और जेल की शुष्क सर्दी ने उनकी एलर्जी और संक्रमण को और भी गंभीर बना दिया है।
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) के डॉक्टरों के एक दल ने जेल में उनकी जांच की। डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि इमरान खान को तुरंत स्पेशलाइज्ड अस्पताल और ऑपरेशन थिएटर की जरूरत है। जेल की मौजूदा सुविधाओं में उनकी आंख को बचाना असंभव है।
हाल ही में उनकी बहनों ने जोर देकर कहा कि उन्हें लगातार टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ रही है। अब यह डर हकीकत बनता दिख रहा है। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान की आंखों में गंभीर समस्या पैदा हो गई है, जिससे उनकी दृष्टि खतरे में पड़ सकती है।
PTI और उनके समर्थकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि क्या जानबूझकर इमरान को इलाज से वंचित करके उन्हें शारीरिक रूप से अपाहिज किया जा रहा है? उनकी बहनों ने मांग की है कि उन्हें तुरंत शौकत खानम अस्पताल शिफ्ट किया जाए।
यह भी पढ़ें: अकेले रह जाएंगे ट्रंप! भारत बनेगा ग्लोबल बिजनेस का किंग, EU के बाद ब्राजील और कनाडा के साथ होगी ट्रेड डील
अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन 31 जनवरी 2026 को अगला मेडिकल रिव्यू होने वाला है, जो पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। अगर उनकी सेहत और बिगड़ी, तो देश में सड़कों पर अशांति और गृहयुद्ध जैसी स्थिति बन सकती है।