इमरान ने मुनीर पर फिर बोला हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Again Attacked Munir: पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महीने तक लापता रहने की अफवाहों के बीच बुधवार को सेना प्रमुख फील्ड मार्शल और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) जनरल असीम मुनीर पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है।
इमरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मुनीर की नीतियों को “पाकिस्तान के लिए विनाशकारी” बताया और आरोप लगाया कि वे जानबूझकर अफगानिस्तान के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं।
इमरान का यह बयान उनकी बहन उजमा खान से जेल में हुई मुलाकात के एक दिन बाद सामने आया। इससे साफ है कि इमरान किसी भी तरह के समझौते या सरेंडर के मूड में नहीं हैं। 73 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अगस्त 2023 से भ्रष्टाचार के कई मामलों में जेल में बंद हैं।
उन्होंने लिखा कि असीम मुनीर की नीतियों ने पाकिस्तान में आतंकवाद को बेकाबू कर दिया है। उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय हित नहीं, बल्कि पश्चिमी शक्तियों को खुश करना है। वे अफगानिस्तान के साथ तनाव बढ़ाकर खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘मुजाहिद’ की छवि देना चाहते हैं।
इमरान ने कहा कि मुनीर ने अपने ही देश में, अपने ही लोगों पर ड्रोन हमले करवाए और सैन्य अभियान चलाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कदम आतंकवाद को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा आगे कहा कि अफगान शरणार्थियों को धमकाकर बाहर निकालना और ड्रोन स्ट्राइक करवाना इसकी शुरुआत थी। अब देश बढ़ते आतंकवाद का खामियाजा भुगत रहा है।”
इमरान ने मुनीर को “मानसिक रूप से अस्थिर” और “नैतिक रूप से दिवालिया” बताते हुए कहा कि उनके कारण पाकिस्तान में संविधान और कानून पूरी तरह कमजोर पड़ गया है।
इमरान खान ने दावा किया कि मुनीर के आदेश पर उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि जेल में “क्रूर मानसिक यातना” दी जा रही है।
इमरान ने बताया कि उन्हें 4 सप्ताह से एकांत कारावास में रखा गया है। बिजली काट दी जाती है, सूरज की रोशनी नहीं दी जाती और न ही वकील या परिवार से मिलने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अडियाला जेल के बुनियादी नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने अपनी दूसरी बहन नूरीन नियाज़ी के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जेल में मिलने से रोककर सड़क पर घसीटा गया। उन्होंने इसे “मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन” बताया। उधर, बहन उजमा खान ने जेल मुलाकात के बाद कहा कि इमरान का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इमरान की हत्या की अफवाहें भी वायरल हुई थीं।
इमरान के नए हमले से पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मई 2025 में शहबाज शरीफ ने मुनीर को फ़ील्ड मार्शल और सीडीएफ नियुक्त किया था। दोनों के बीच तनाव 2019 से चला आ रहा है जब इमरान ने पीएम रहते मुनीर को ISI चीफ पद से हटा दिया था।
यह भी पढ़ें:- पुतिन के स्वागत की ‘स्पेशल तैयारी’, दौरे से पहले दिल्ली में सुपर-टाइट सिक्योरिटी… शेड्यूल जारी
विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला सेना-पीटीआई टकराव को और बढ़ा सकता है, क्योंकि मुनीर का कार्यकाल बढ़ाकर 2030 तक कर दिया गया है। इमरान के बयान के बाद पीटीआई समर्थक अडियाला जेल के बाहर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं।