बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Israel Hamas War: इजरायल ने हमास को युद्धविराम समझौते को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि यदि हमास एक बार फिर युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज करता है, तो इजरायल गाजा के कुछ क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित करना शुरू कर देगा।
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यदि हमास गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते को नकारता है, तो इजरायली सेना गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा करने की कार्रवाई करेगी। इस संदर्भ में, जेरूसलम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हमास को अब एक अंतिम अवसर देने जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने कुछ मंत्रियों के साथ हुई एक बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पेश किया, जिसमें अधिकृत क्षेत्रों के प्रबंधन के लिए एक विशेष प्रशासनिक इकाई बनाने का निर्णय लिया गया है।
इस बीच, इजरायली सेना ने रविवार से गाजा के तीन सघन आबादी वाले इलाकों में प्रतिदिन 10 घंटे के लिए युद्धविराम लागू किया है। यह कदम उस क्षेत्र में बढ़ती भूखमरी की समस्या को देखते हुए उठाया गया है। इजरायल पिछले 21 महीनों से चल रहे इस संघर्ष में अपनी कार्रवाइयों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना झेल रहा है।
वहीं, इजरायली सेना ने घोषणा की है कि वह गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए सीमित समय के लिए युद्धविराम करेगी। यह युद्धविराम रविवार से शुरू होगा और स्थानीय समय के अनुसार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगा, जब तक कि नई सूचना नहीं दी जाती। सेना ने कहा कि वह सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षित मार्ग भी तय करेगी और फिर उसी रास्ते खाद्द सामग्री पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढे़ें:- गाजा में भुखमरी को लेकर नेतन्याहू और ट्रंप आमने-सामने, कहा- सच छिप नहीं सकता
इससे पहले भी गाजा में हवाई मार्ग से आटा, चीनी और डिब्बाबंद भोजन जैसी राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। खाद्य विशेषज्ञ लंबे समय से गाजा में भुखमरी के गंभीर खतरे की चेतावनी दे रहे थे, क्योंकि इजरायल ने सहायता आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा रखा था।