मलबे में मिला फुआद शुक्र का शव
बेरूत: इसराइल और हमास युद्ध अब इसराइल बनाम हिज्बुल्लाह हो गया है। मंगलवार को एक इसरायली ड्रोन अटैक में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया गया था। उसका शव गुरुवार को मलबे में दबा हुआ मिलने की पुष्टि हुई है। इसरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया।
लेबनान के स्थानीय मीडिया में चर्चा है कि फुआद शुक्र को मौत की घाट उतार कर इसराइल ने गोलान हाइट्स में हुए हमले में मारे गए 12 लोगों की मौत का बदला ले लिया।
ये भी पढें:- पुतिन ने वायनाड लैंड स्लाइड पर व्यक्त की शोक संवेदना, पीएम मोदी के लिए भेजा संदेश
तीन मिसाइलें दागीं
स्थानीय मीडिया ने हिजबुल्लाह के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंगलवार को इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के टॉप सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहि में मलबे के नीचे मिला है। बता दें कि एक इसरायली ड्रोन ने मंगलवार शाम को हिज्बुल्लाह के शूरा काउंसिल के पास एक स्थान पर तीन मिसाइलें दागीं, जिनका टार्गेट हिज्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह के सीनियर सैन्य सलाहकार शोकोर को निशाना बनाना था।
कमांडर के अलावा पांच लोगों की मौत
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दहि पर हुए हमले में कमांडर के अलावा पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 74 लोग घायल हुए हैं। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि लेबनान आक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है।
निशाने पर था फुआद शुक्र
एक इसराइली अधिकारी ने मुताबिक, उसका निशाना फुआद शुक्र था, जो हिज्बुल्लाह का एक सीनीयर सैन्य कमांडर है और जिसे अमेरिका लेबनान की राजधानी में 1983 के घातक बम विस्फोट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का दोषी मानता है। शुक्र पर कई दूसरे हमलों में भी शामिल होने का संदेह है, जिनमें भारी संख्या में इसराइली नागरिक मारे गए थे। हालांकि, हिजबुल्लाह ने शनिवार को मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन इसराइल इसके लिए इस आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
ये भी पढें:- 32 साल की दोस्ती टूटी, US ने जॉर्जिया सरकार को देने वाली 95 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता को रोका