हाशिम सफीद्दीन
बेरूत: हसन नसरल्ला की मौत के बाद हिज्बुल्ला ने नए अपने नए नेता का ऐलान कर दिया है। हाशिम सफीद्दीन को अब हिज्बुल्ला का नया प्रमुख बनाया गया है। सफीद्दीन, नसरल्लाह का चचेरा भाई है जो कि उसका खास भी माना जाता है।
हाशिम सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। हाशिम एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज्बुल्ला का सीनीयर नेता है।
ये भी पढ़ें:-नसरल्लाह की मौत पर बाइडेन का आया बयान, बोले- अब मिडिल ईस्ट को स्थिर बनाने का आ गया है समय
हिज्बुल्लाह के लड़ाकों में हाशिम को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। नसरल्लाह ने 32 साल तक हिज्बुल्लाह को चलाया। इसके बाद बीते शुक्रवार यानी 27 सितंबर 2024 को उसकी मौत हो गई। अब संगठन ने हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्ला का अपना प्रमुख नेता बनाने का फैसला लिया है। पिछले 42 सालों में हिजबुल्लाह ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी जब उसके सभी कमांडर मारे गए हों।
संगठन में हाशिम सफीद्दीन
काली पगड़ी पहनने वाला हाशिम हिज्बुल्लाह इसराइली हमलों से बच रहा है। वह हिज्बुल्ला के राजनीतिक मामलों को देखता रहा है। इतना ही नहीं वह कार्यकारी परिषद का प्रमुख भी है। इसके अलावा वह जिहाद परिषद का भी अध्यक्ष है। जो कि संगठन के सैन्य अभियानों की योजना बनाने का काम करती है। हाशिम हमेशा इसराइल, अमेरिका और उसके मित्र देशों के खिलाफ बोलता रहा है। खास तौर पर फिलिस्तीन के मामलों को लेकर उसने कई बार भड़काऊ भाषण भी देता आया है।
भाषण में हाशिम ने क्या कहा था
बेरूत के दहिया में हाशिम ने नसरल्लाह से कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट तुम्हारे पास हैं। नसरल्लाह ने हिज्बुल्लाह की अलग-अलग काउंसिल में हाशिम के लिए जगह भी बनाकर उसे शामिल करवाया था। हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में उसे आतंकवादी घोषित किया था। क्योंकि उसने इसराइल के खिलाफ एक बड़ा युद्ध तब शुरू किया था जब इसराइल ने हिज्बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर को मार डाला था। तब हाशिम ने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने पर मजबूर कर दो।
ये भी पढ़ें:-नेपाल में भयावह स्थिति, मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में 99 लोगों की मौत
बता दें कि इसराइली सेना ने बीते शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हेडक्वार्टर को 80 टन बम से हमला करके उड़ा दिया। इसराइली सेना का दावा है कि जब ये हमला हुआ तो उस समय हेडक्वार्टर के भीतर हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह भी मौजूद था, जिसमें उसकी मौत भी हो गई। नसरल्लाह की मौत का दावा इसराइली सेना ने शनिवार को किया। उसी के कुछ ही घंटे बाद लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिज्बुल्ला ने भी अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की।