पाकिस्तान मूसलधार बारिश से तबाही, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस समय मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने तबाही मचा रखी है। जहां बारिश आमतौर पर राहत लेकर आती है, वहीं इस बार यह बारिश पाकिस्तान के लिए यह आफत बनकर आई है। भारी बारिश और तूफानी हवाओं की वजह से अब तक 8 लोगों की जान चली गई है, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता के अनुसार, मृतकों में 5 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं, घायल लोगों में 10 पुरुष, 5 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं।
पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लगातार भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मंगलवार को भी आसमान से बरसी आफत के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। वहीं, तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के चलते सात अन्य लोग घायल भी हुए थे।
अब गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और कई घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा। इस घटनाक्रम को लेकर पीडीएमए ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 27 मई से अब तक खैबर पख्तूनख्वा में बारिश और तूफानी हवाओं से होने वाली जनहानि और संपत्ति के नुकसान का ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदाओं के कारण विभिन्न जिलों मर्दन, स्वाबी, पेशावर, शांगला, स्वात, तोरघर, मोहमंद, मनसेहरा और हरिपुर में 25 घरों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- शहबाज कैबिनेट में आतंकवाद का खेल, खुला पाकिस्तान का खौफनाक राज; जानें पूरा मामला
पीडीएमए ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, यह मौसम 31 मई तक बने रहने की संभावना है। पीडीएमए के प्रवक्ता ने बताया कि राहत एजेंसियों और जिला प्रशासनों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पूरी तरह सक्रिय है और नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में 1700 पर कॉल कर जानकारी देने की अपील की गई है।