जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को दिया पूरा समर्थन,फोटो (सो. सोशल मीडिया)
बर्लिन: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करने के लिए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी का दौरा किया। इस दौरान, जर्मनी ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल ने यह बात भारतीय सांसदों से मुलाकात के दौरान स्पष्ट की।
जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का पूर्ण समर्थन करने का भरोसा दिया है। भारतीय प्रतिनिधि दल ने पाकिस्तान की परमाणु धमकी रणनीति को नकारते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया को उजागर किया। इस प्रतिनिधि दल का नेतृत्व भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं, जिन्होंने शुक्रवार शाम जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल से बातचीत की।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर बताया कि विदेश मंत्री वाडेफुल ने हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हुई बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में जर्मनी की दृढ़ एकजुटता जताई। दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उपायों पर चर्चा की और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर नियम-प्रधान अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
📍 Germany
Alongside my colleagues from the all-party delegation, I met with Germany's Federal Foreign Minister, Mr. Johann Wadephul. Minister Wadephul unequivocally condemned the terrorist attack in Pahalgam and reaffirmed Germany's steadfast support and solidarity with India… pic.twitter.com/bydCLbKPcz
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 6, 2025
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद के कारण लोकतंत्र, मानवता और मानवाधिकारों को जो गंभीर खतरा है, उसे सामने रखा है और पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों को मिलकर इस आतंकवादी खतरे से निपटना चाहिए।
भारत-पाकिस्तान के बाद अब इन दो देशों में होगा युद्ध! सीमा पर भारी हथियारों के साथ पहुंचे सैनिक
बुंडेस्टाग की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख आर्मिन लाशेट ने कहा कि भारत और जर्मनी वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर एक मजबूत साझेदारी रखते हैं। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से गहरा दुख प्रकट किया और बताया कि जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूरी तरह खड़ा है।