हूती ने दे दी बड़ी चेतावनी, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: मध्य पूर्व में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में इजराइली सेना ने हमास और हिज्बुल्लाह को निशाना बनाकर हमले किए हैं। इन हमलों में लेबनान में हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। हालांकि, गाजा में हुए गुप्त हमलों से हमास को हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। इस कार्रवाई के जवाब में हमास और हूती ने इजराइल के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है।
बंधकों के संकट से उबर रहे इजराइल के लिए अपनी सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी कारण, हमास और हिज्बुल्लाह से पैदा हो रहे नए खतरे को खत्म करने के मिशन पर इजराइली सेना ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हमले किए, जिनका लक्ष्य हिज्बुल्लाह के वे ठिकाने थे, जहां उनके लड़ाके चौकियों पर तैनात थे। इन हमलों ने हिज्बुल्लाह के लड़ाकों की शांति भंग कर दी।
दक्षिणी लेबनान में इजराइल ने युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन यह केवल एक रणनीति साबित हुई। इजराइली सेना ने हमले जारी रखते हुए एक भीषण कार्रवाई को अंजाम दिया। इन हमलों के पीछे का उद्देश्य चौंकाने वाला है। इजराइल का मकसद अपने विरोधियों को सीमा से दूर रखना, हिज्बुल्लाह को फिर से ताकतवर होने से रोकना और सीमावर्ती इलाके को एक निषिद्ध क्षेत्र (नोमैन्स लैंड) बनाना है।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
लेबनान की सीमा पर हमलों की आशंका बनी हुई है क्योंकि हिज़्बुल्लाह इज़राइल के लिए बड़ा खतरा है, जबकि हमास की स्थिति इतनी मजबूत नहीं है। गाजा में अब भी इज़राइली बंधक मौजूद हैं, जिन्हें छुड़ाना इज़राइल का मुख्य उद्देश्य है। हालांकि, इस मकसद को हासिल करने के दौरान इज़राइल लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे हालात और भी गंभीर होते जा रहे हैं। इसी के चलते हमास ने चेतावनी जारी की है कि गाजा पर कोई भी हमला न किया जाए, वरना सीजफायर टूटने पर बंधकों की जान को खतरा हो सकता है।
हमास की इस चेतावनी का एक उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्रवाई की धमकी का जवाब देना भी है। हमास बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही डील को जानबूझकर लंबा खींच रहा है ताकि भविष्य में अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। इस बीच, इज़राइल के लिए एक नया खतरा हूती संगठन के रूप में सामने आया है, जिसने लेबनान और गाजा पर जारी हमलों के बीच नई चेतावनी जारी की है।