पाकिस्तान में महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में अर्धसैनिक बल का एक जवान मारा गया और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी। गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर जारी एक बयान में बताया कि यह हमला कलात जिले के मुगलजई इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक बल के काफिले को निशाना बनाकर किया गया।
महिला आत्मघाती हमले से पूरे देश में टेंशन का माहौल है हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में महिला द्वारा आत्मघाती हमला किए जाने की घटनाएं बहुत कम देखी गई हैं। कलात के उपायुक्त बिलाल शब्बीर ने बताया कि इस हमले में एक महिला आत्मघाती हमलावर शामिल थी। उन्होंने पुष्टि की कि हमले में फ्रंटियर कोर (एफसी) का एक सैनिक मारा गया और चार अन्य घायल हुए हैं।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले में शहीद हुए सैनिक को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे आतंकवादी और कायराना कृत्य हमारे प्रदेश की शांति और स्थिरता को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि यह हमला सोमवार को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 170 किलोमीटर (105 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित कलात में हुआ। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में फ्रंटियर कोर का एक जला हुआ वाहन दिखाई दे रहा है, जिसके दरवाजे भी विस्फोट में उड़ गए थे।
ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक उग्रवाद की चपेट में है। यहां के बलूच विद्रोही समूह अक्सर सुरक्षा बलों, सरकारी परियोजनाओं और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर हमले करते रहते हैं। इसके अलावा, आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान भी इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सरकार के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है।