एस जयशंकर
सिंगापुर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों सिंगापुर दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री गान किम योंग और विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की। दोनों देशों यानी भारत और सिंगापुर की द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की इस बातचीत में औद्योगिक पार्क, नवाचार और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
जयशंकर दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात कर सिंगापुर की अपनी यात्रा की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें:-म्यांमार झेलेगा भयंकर अकाल की मार, रखाइन राज्य में मंडरा रहा खतरा
इन क्षेत्रों में बढ़ेगी साझेदारी
हरित ऊर्जा, कौशल, औद्योगिक पार्क, नवाचार और सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के बीच समकालीन साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि मुझे अपने अच्छे मित्र विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।
Delighted to meet PM & Finance Minister @LawrenceWongST today in Singapore. Conveyed warm greetings of PM @narendramodi.
A fruitful discussion on advancing our technology, skilling and industrial partnership. Also spoke about our engagement in regional forums.
🇮🇳 🇸🇬 pic.twitter.com/JrIztLzRJU
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 8, 2024
ये भी पढ़ें:-सिडनी हवाई अड्डे पर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद रनवे पर लगी आग, जांच का आया आदेश
हमने अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की सराहना की। क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर साझा दृष्टिकोण के बारे में भी चर्चा की। जयशंकर ने अपनी इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान आसियान यानी दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन – इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक्स के आठवें गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया।