एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मस्क का कहना है कि ट्रंप के ये बिल देश को बर्बाद कर देगा। इसके आने से लाखों लोगों की नौकरियां चली जाएगी, साथ ही देश को रणनीतिक रूप से कमजोर बना देगा।
मस्क ने शनिवार को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके बिल की आलोचना करते हुए इसे पागलपन भरा फैसला करार दिया। मस्क ने कहा, “सीनेट का नया ड्राफ्ट लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को रणनीतिक रूप से कमजोर बना देगा। ये कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।”
एलन मस्क का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीनेट में 1000 पन्नों वाले इस बिल पर ओपन डिबेट के लिए तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बिल को पारित करने के लिए 4 जुलाई तक की डेडलाइन तय कर रखी है। इससे पहले वो किसी भी हाल में इस बिल को लेकर सभी प्रकार की आलोचनाओं और परेशानियों को समाप्त कर देना चाहते हैं।
The latest Senate draft bill will destroy millions of jobs in America and cause immense strategic harm to our country!
Utterly insane and destructive. It gives handouts to industries of the past while severely damaging industries of the future. https://t.co/TZ9w1g7zHF
— Elon Musk (@elonmusk) June 28, 2025
सीनेट में शनिवार को बिग ब्यूटीफुल बिल पर चर्चा को लेकर वोटिंग हुई थी। वोटिंग के बाद इस बिल को चर्चा के लिए मंजूर कर लिया गया। इसे 4 जुलाई तक सीनेट से पास किया जाना है। इसके चलते ट्रंप प्रशासन इसे लेकर अधिक सजग है और हर आलोचना का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
जानकारी के अनुसार, “बिग ब्यूटीफुल बिल” के तहत ट्रंप इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के पुर्जों के व्यापार पर, खासकर चीन के साथ होने वाले आयात-निर्यात पर, प्रतिबंध या टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, एलन मस्क इलेक्ट्रिक कारों के व्यवसाय में सक्रिय हैं, और उनकी टेस्ला कारों के अधिकांश पुर्जे चीन में बनते हैं और फिर अमेरिका भेजे जाते हैं।
ऐसे में यदि यह बिल पारित हो गया, तो मस्क को भारी नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि वे इस बिल का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप मस्क के इस विरोध से खुश नहीं हैं। उन्होंने कई बार इसके लिए उनकी आलोचना की है। ट्रंप ने मस्क को एहसान फरामोश और पागल तक करारा दिया है।