Earthquake in Philippines
मनीला: फिलीपींस में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक शनिवार सुबह दक्षिणी फिलीपींस के तट पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। स्थानीय भूकंपीय एजेंसी ने कहा कि किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है,
यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप मिंडानाओ द्वीप के पूर्व में बार्सिलोना गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर 17 किलोमीटर यानी 10.5 मील की गहराई पर भूकंप आया। स्थानीय भूकंपीय एजेंसी ने भूकंप के बाद के झटकों की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें:-तुर्की ने इंस्टाग्राम पर लगाया बैन, मेटा के इस हरकत से हुआ नाराज
सुनामी का कोई खतरा नहीं
अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वहीं जीएफजेड के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किमी यानी 6.21 मील की गहराई पर था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि तीव्रता 6.7 आंकी गई है।
Tsunami Warning Centre, @ESSO_INCOIS detected an #earthquake of M 6.5 on 03 August 2024 at 03:53 IST @ Mindanao, Philippines.
NO TSUNAMI THREAT to India.
Details at https://t.co/YJ3rTlWcTf @moesgoi @Ravi_MoES @DrJitendraSingh @tummalasrini @ndmaindia pic.twitter.com/j5u6CRUCfi— INCOIS, MoES (@ESSO_INCOIS) August 3, 2024
नियमित रूप से आते हैं भूकंप यहां
बता दें कि फिलीपींस में आए दिन भूकंप आते रहते हैं, जो प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है। ये जापान से दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैली है। यह तीव्र भूकंपीय और ज्वालामुखी गतिविधि का एक चाप है।
भूकंप आने का अनुमान नहीं
यहां आने वाले अधिकतर भूकंप इतने कमजोर होते हैं कि लोग उन्हें महसूस ही नहीं कर पाते, लेकिन भयानक और विनाशकारी भूकंप बेतरतीब ढंग से आते हैं। इन सबके साथ चिंता का विषय है कि यह अनुमान लगाने के लिए कोई तकनीक उपलब्ध नहीं है कि ये भूकंप के झटके कब और कहां आएंगे।
इटली में आया था भूकंप
इससे पहले इटली के दक्षिणी क्षेत्र कैलाब्रिया में भी शुक्रवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। आईएनजीवी की मानें तो, भूकंप आयोनियन सागर पर कोसेन्जा प्रांत में पिएट्रापोला से तीन किलोमीटर पश्चिम में केंद्रित था।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान बना धनवान, 40 साल में IMF को 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक ब्याज का किया भुगतान