सांकेतिक तस्वीर
Nepal Student Protest: नेपाल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक दिन पहले जिस डीएसपी ने प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर गोली चलाने का आदेश दिया था उसे आज प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीटकर मार डाला है। नेपाल में स्थिती गंभीर बनी हुई है और प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारीक सूचना सामने नहीं आई है।
नेपाल में इन दिनों सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व काॅलेज जाने वाले छात्र और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कर रहे हैं। सरकार ने राष्ट्रविरोधी एजेंडा चलाने के आरोप में फेसबुक-इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बैन लगा दिया था।
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने से नेपाल के युवा वर्ग में असंतोष की स्थिती पैदा हो गई। युवाओं का मानना है कि सरकार ने फैसला देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए लिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तो कार्रवाई की लेकिन देश में फैले अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और घुसखोरी जैसे मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
If GenZ protest in India like they are doing in Nepal, Rahul Gandhi career will be over. 😂pic.twitter.com/t51XFdDFNj
— Sumit Saha 🇮🇳 (@SumitSaha21) September 9, 2025
सरकार के फैसले के खिलाफ छात्रों ने 8 सिंतबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। यहां तक कि प्रधानमंत्री ओली ने भी ये कहते हुए इसका समर्थन किया था कि विरोध करना जनता का अधिकार है। हालांकि, जब छात्र विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे तब देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी और प्रदर्शनकारी संसद के अंदर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। जिसे देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डीएसपी उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़े नेपाल के पूर्व PM देउबा, हुए लहूलुहान, सामने आया पिटाई का VIDEO
प्रदर्शनकारियों ने हिंसा करते हुए कई प्रमुख नेताओं के घरों पर हमला किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के आवास शामिल हैं। इसके अलावा, गृह मंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर दौड़ाकर पीटा। हालात की गंभीरता को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है।