
डोनाल्ड ट्रंप ने अली खामेनेई को धमकी दी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Donald Trump warns Ali khamenei: अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अब ईरान को नई नेतृत्व व्यवस्था की जरूरत है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिका पर ईरान में हिंसक अशांति फैलाने का आरोप लगाया था।
पोलिटिको को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि ईरान के भविष्य और नई लीडरशिप के बारे में गंभीरता से सोचा जाए। उन्होंने खामेनेई के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें ईरानी सर्वोच्च नेता ने हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और मौतों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। खामेनेई का दावा है कि अमेरिका और इजरायल से जुड़े समूहों ने आगजनी, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जानबूझकर अराजकता फैलाने की साजिश रची।
ईरान में 28 दिसंबर 2025 से आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे इस्लामिक रिपब्लिक की धार्मिक व्यवस्था को खत्म करने की मांग में बदल गए। देश के कई शहरों में फैले इन प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई की खबरें सामने आई हैं। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते तीन हफ्तों में हजारों प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, हालांकि ईरान सरकार इन आंकड़ों को खारिज करती रही है।
इन घटनाओं को लेकर ट्रंप पहले ही ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि प्रदर्शनकारियों को सामूहिक रूप से फांसी दी गई, तो अमेरिका “बहुत कड़ा कदम” उठा सकता है। हालांकि शुक्रवार को ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया कि ईरानी नेतृत्व ने कथित तौर पर सामूहिक फांसी की योजना रोक दी है, जबकि तेहरान ने ऐसे किसी इरादे से साफ इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: ईरान विरोध पर Gazelle Sharmahd का बड़ा बयान: इसे सत्ता परिवर्तन नहीं, देश की आजादी की जंग समझें
खामेनेई के आरोपों पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान का मौजूदा नेतृत्व बीमार है जो डर, हिंसा और दमन के सहारे शासन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक सच्चा नेता अपने लोगों की आवाज सुनता है, न कि सत्ता में बने रहने के लिए उन्हें कुचलता है। यह उनका कहना था। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद एक बार फिर दोनों देशों में तनाव और बढ़ने की आशंका है।






