डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो- सौ. सोशल मीडिया)
कैलिफोर्निया: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की साजिश नाकाम हुई है। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ के मुताबिक, शनिवार 12 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के कोचला में ट्रंप की चुनावी सभा होने वाली थी। रैली के पास जगह पर एक व्यक्ति पर अवैध रूप से बंदूक और कारतूस रखने का आरोप है। यह डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक का मामला हो सकता है। बता दें कि ट्रंप इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन नेता के तौर चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इस मामले के सामने आते ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले भी उन पर गोली चलाई जाने का मामला सामने आया था।
A man was arrested near Trump’s rally in Coachella, California, on Saturday and charged with illegal possession of a loaded firearm and high-capacity magazine, according to the Riverside County Sheriff. pic.twitter.com/xFPVdUyMeo
— ANI (@ANI) October 14, 2024
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का दौर रुक नहीं रहा है। उन पर लगातार जानलेवा हमले के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ट्रंप शनिवार 12 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के कोचेला में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति सिक्योरिटी ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लोडेड हैंड गन और एक हाई कैपेसिटी मैगजीन भी मिली है। आरोपी का नाम वेम मिलर बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना से ट्रंप की रैली में मौजूद लोगों की सुरक्षा पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है।
दरअसल ट्रंप पर करीब तीन महीने पहले पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में भी जानलेवा हमला हुआ था। उस दौरान उन पर गोली चलाई गई थी। उस समय वह फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में थे। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ट्रंप और रैली में आए लोगों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को बेंजामिन नेतन्याहू की सीधी चेतावनी, कहा- लेबनान से हटा लें UNIFIL सेना नहीं तो..!
अमेरिका में अगले महीने नवंबर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसकी वजह से देशभर में प्रचार जोरशोर से किया जा रहा है। चुनावों के नतीजे जनवरी तक आएंगे। आने वाले दिनों में अमेरिका में चल रही इस सियासी हलचल पर पुरी दुनिया की नजरें रहेंगी।