डोनाल्ड ट्रंप, शहबाज शरीफ, आसिम मुनीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump- Shehbaz Sharif Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुलाकात करेगें हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, 25 सितंबर को ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक के दोनों नेता बैठक करने वाले हैं। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी मौजूद होंगे। यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप और मुनीर के बीच चौथी मुलाकात होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप इस दौरान शहबाज शरीफ से हाल ही में पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कतर पर इजराइल के हमले के परिणामों सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आगामी उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों पर चर्चा होने की संभावना है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में गहरा तनाव आ गया था। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। मई में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध भी देखने को मिला, हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने सैन्य गतिविधियाँ रोकने पर सहमति जताई।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक युद्धविराम वार्ता का श्रेय खुद को देते हुए कई बार दावा किया है, जिसे भारत सरकार ने सख्ती से खारिज किया है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की कोशिश कर रहा है। कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता व समर्थन से आयोजित इस बैठक से पहले इस्लामाबाद ने वाशिंगटन से रिश्ते सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भारत ने ठुकराया था अमेरिकी प्रस्ताव…’, ऑपरेशन सिंदूर पर PAK डिप्टी पीएम ने ही खोल दी ट्रंप की पोल
जून 2025 में, असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक निजी लंच में भाग लिया और इसके बाद फ्लोरिडा में आयोजित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य समारोह में शामिल हुए। यह घटनाक्रम ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही हफ्तों बाद हुआ। पाकिस्तान ने मई 2025 में भारत के साथ हुए युद्धविराम में मध्यस्थता के लिए ट्रंप को श्रेय दिया, हालांकि नई दिल्ली ने इस प्रक्रिया में अमेरिका की किसी भूमिका पर संदेह जताया।