एक्स पर ट्रंप का इंटरव्यू
वाशिंगटन: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के इंटरव्यू का एलन मस्क ने ऐलान किया। इंटरव्यू को लेकर एलन मस्क ने खूब माहौल बनाया। डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक्स पर इंटरव्यू देने को लेकर खूब खुशी जाहिर की। ट्रंप और मस्क इंटरव्यू के पहले खूब भाैकाल मचाए। लेकिन जब इंटरव्यू शुरू होने की बारी आई तो नाम बड़े दर्शन छाेटा कहावत जैसा हश्र होते दिखा।
सबसे पहले तो साक्षात्कार शुरू होते ही मस्क ने देरी के लिए माफी मांगी और कंपनी के सर्वर पर हुए एक बड़े हमले को इसकी वजह बताया।
ये भी पढ़ें:–Trump X Interview: ट्रंप से ज्यादा ‘ट्रंप’ बनना चाहती हैं कमला हैरिस, एलन मस्क के इंटरव्यू में बोले डोनाल्ड ट्रंप
ब्रॉडकास्ट में आई तकनीकी खामियां
इसके बाद जब इंटरव्यू शुरू हुआ तो जिस तरह से इंटरव्यू को लेकर भौकाल मचाया गया उसके बिल्कुल विपरी निकला। उम्मीद से कमतर। कुल मिलाकर ये इंटरव्यू उम्मीदों के मुताबिक इंटरव्यू शुरू नहीं हो पाया। तकनीकी खामियों के कारण इसका ब्रॉडकास्ट बार-बार बाधित होता रहा। हालांकि किसी तरह इंटरव्यू पूरा किया गया।
एक्स कमला हैरिस को भी करेगा होस्ट
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया साइट एक्स कमला हैरिस को भी होस्ट करेगा। हालांकि उन्होंने पोस्ट में ये नहीं लिखा कि वो कमला हैरिस का इंटरव्यू कब कर रहे हैं।
ट्रंप को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने किया था बैन
बता दें कि ट्रंप को जनवरी 2021 में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद अपने समर्थकों को कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा के लिए उकसाने वाले ट्वीट करने के आरोप में इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के इस्तेमाल से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, नवंबर 2022 में ट्विटर का मालिकाना हक मस्क के पास जाने के बाद ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका की भारत में बढ़ी दिलचस्पी, जरूरी साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए की पेशकश