डोनाल्ड ट्रंप, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Donald Trump News: अमेरिकी राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है। बुधवार को ‘एपस्टीन फाइल’ से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक होते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गईं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन ईमेल्स को सार्वजनिक कर दिया है जिनमें यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन ने दावा किया था कि उनका ट्रंप से करीबी संपर्क था और ट्रंप ने उसके घर में एक यौन पीड़िता के साथ घंटों समय बिताया था।
इन ईमेल्स के सामने आते ही सियासी गलियारे में जबरदस्त हलचल मच गई। हालांकि व्हाइट हाउस ने तुरंत इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक बदनामी की कोशिश है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान जारी कर कहा कि ये ईमेल इस तथ्य के अलावा कुछ साबित नहीं करते कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ गलत नहीं किया। डेमोक्रेट्स केवल उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि एपस्टीन के ईमेल में एक जगह लिखा है कि ट्रंप ने एक महिला के साथ “मेरे घर में कई घंटे बिताए”।
लेविट ने यह भी कहा कि ट्रंप खुद एपस्टीन को पीडोफाइल कहकर अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो क्लब से बाहर निकाल चुके थे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने एपस्टीन को उसी वक्त क्लब से हटा दिया था जब उनके चरित्र के बारे में सच्चाई सामने आने लगी थी।
जिन ईमेल्स को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वे अप्रैल 2011 के हैं। एपस्टीन ने ये ईमेल अपनी करीबी सहयोगी और बाद में यौन तस्करी की दोषी ठहराई गई गिस्लेन मैक्सवेल को भेजे थे। इन ईमेल्स में एपस्टीन ने दावा किया कि ट्रंप ने एक महिला के साथ उसके घर में काफी समय बिताया, जिसकी पहचान व्हाइट हाउस ने बाद में वर्जीनिया गिफ्रे के रूप में की।
एपस्टीन ने मैक्सवेल को लिखा था कि मैं चाहता हूं कि तुम समझो कि यह पीड़िता मेरे घर में ट्रंप के साथ कई घंटे रही… लेकिन उसका नाम कभी सामने नहीं आया।
मैक्सवेल ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि मैं इसके बारे में सोच रही थी। इसके अलावा पत्रकार माइकल वोल्फ को लिखे एक अन्य ईमेल में एपस्टीन ने दावा किया कि ट्रंप लड़कियों के बारे में जानते थे और उन्होंने मैक्सवेल को उस गतिविधि से दूर रहने की भी चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें:- हसीना पर लटकी सजा-ए-मौत की तलवार! इस दिन होगा भाग्य का फैसला, बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी
इन खुलासों ने अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। जहां डेमोक्रेट्स इन्हें ट्रंप के खिलाफ बड़े सबूत बता रहे हैं, वहीं रिपब्लिकन इसे चुनावी रणनीति और राजनीतिक हमले के रूप में पेश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।