मस्क-ट्रंप जंग में कूदीं एलन की एक्स गर्लफ्रेंड, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वांशिगटन: अमेरिकी सियासत इस वक्त जबरदस्त उथल-पुथल से गुजर रही है। कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क अब खुलकर एक-दूसरे के विरोध में आ गए हैं। इस राजनीतिक टकराव के बीच अब मस्क की पूर्व प्रेमिका एश्ले सेंट क्लेयर भी सुर्खियों में आ गई हैं।
उन्होंने न सिर्फ मस्क से एक बच्चा होने का दावा किया है, बल्कि अब ट्रंप पर तंज कसते हुए उन्हें ब्रेकअप से उबरने की सलाह देने की पेशकश भी कर दी है। एश्ले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “अगर आपको ब्रेकअप से निपटने की कोई सलाह चाहिए तो मुझसे जरूर पूछिए”
hey @realDonaldTrump lmk if u need any breakup advice
— Ashley St. Clair (@stclairashley) June 5, 2025
इस साल की शुरुआत में एश्ले सेंट क्लेयर तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने यह कहा कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चे को मस्क का उपनाम दिलाने के लिए न्यूयॉर्क की अदालत में मुकदमा भी दायर किया। इस मामले में एश्ले ने एलन मस्क के साथ अपनी बातचीत और बच्चे के साथ उनकी तस्वीरें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की थीं। वेलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने और मस्क के रिश्ते का खुलासा करके सबको हैरान कर दिया था।
चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद जब एलन मस्क ने उनका समर्थन किया था, अब वही मस्क ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग कर रहे हैं। हाल ही में ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभा चुके मस्क अब सार्वजनिक रूप से ट्रंप की तीखी आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप सरकार द्वारा लाए गए एक विधेयक की आलोचना करते हुए मस्क ने यहां तक कह दिया कि प्रशासन ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी जानकारी को दबाया था।
‘दिमाग खो चुका है मस्क…मेरा अब बात करने का मूड नहीं’, डोनाल्ड ट्रंप का फिर फूटा गुस्सा
अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “मस्क अब अपना होश खो बैठें है” और वह अब उनसे कोई बातचीत नहीं करना चाहते। ट्रंप का कहना है कि मस्क लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मिलने या बात करने से इनकार कर दिया है। यह बयान उन दोनों के बीच हुई तीखी बहस के कुछ ही घंटों के भीतर आया है।