अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump Remark on Pak-Afghan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी संघर्ष को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस जंग को सुलझाना उनके लिए “आसानी से” संभव है। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक वर्किंग लंच के दौरान की। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब दोनों देशों के बीच 48 घंटे का संघर्षविराम खत्म हो रहा है, लेकिन समाधान के लिए दोहा में बातचीत भी होने वाली है।
ट्रंप ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अमेरिका चलाने पर है, लेकिन उन्हें युद्ध सुलझाने में काफी आनंद आता है क्योंकि वह लोगों की जान बचाना चाहते हैं। अपने अनुभव का हवाला देते हुए ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान कई वैश्विक युद्ध सुलझाए हैं और इस तरह लाखों जिंदगियां बचाई हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने आठ युद्ध सुलझाए, जिनमें रवांडा, कांगो और भारत-पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल हैं।
ट्रंप ने नोबेल पुरस्कार का जिक्र करते हुए कहा कि हर बार जब उन्होंने कोई युद्ध सुलझाया तो कहा गया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब उनके लिए इन पुरस्कारों की कोई खास अहमियत नहीं रह गई है, बल्कि लोगों की जान बचाना ही उनकी प्राथमिकता है। इसी बातचीत में उन्होंने 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरोना माचाडो को दिए जाने का भी जिक्र किया। ट्रंप ने बताया कि माचाडो ने अपने भाषण में उनके लोकतांत्रिक समर्थन की प्रशंसा की और यह पुरस्कार आंशिक रूप से उन्हें समर्पित किया।
यह भी पढ़ें: ‘5 हजार लो और चलो मेरे साथ’, मरीज ने नर्स से की गंदी बात; भड़के स्टाफ ने अस्पताल में ही पीटा: VIDEO
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा संघर्ष के बाद हुआ 48 घंटे का संघर्षविराम समाप्त हो गया है। हालांकि, कुछ सूत्रों ने इसके विस्तार की बात कही है। वहीं, दूसरी तरफ तालिबान ने पाकिस्तान पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाया है। तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं, जिससे तनाव बढ़ गया है। इन सब के बीच, दोनों पक्षों के बीच दोहा में समाधान के लिए एक बैठक भी होने वाली है।