पाकिस्तान में डर का माहौल, (डिजाइन फोटो)
India Pakistan Tension: दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के पास हुए कार धमाके के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। धमाके के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों अलर्ट मोड पर हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं। कोई इसे “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” बता रहा है, तो कोई भारत द्वारा पाकिस्तान को बदनाम करने की साजिश बता रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने धमाके के बाद NOTAM यानी Notice to Airmen जारी किया है। इसका मतलब होता है कि सीमा क्षेत्रों में हवाई गतिविधियों पर नियंत्रण और सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा किया जाए। पाक थलसेना, वायुसेना और नौसेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इससे पहले भी भारत में किसी बड़े हमले या धमाके के बाद पाकिस्तान इस तरह की सुरक्षा तैयारी करता रहा है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सोमवार रात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में एक आपात बैठक की। हालांकि, इस बैठक के एजेंडे और लिए गए निर्णयों के बारे में मीडिया को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स में डर का माहौल है। X और रेडिट पर लोग पोस्ट कर रहे हैं कि भारत फिर पाकिस्तान को इस ब्लास्ट के लिए दोषी ठहराएगा। डॉ. फरहान विर्क ने लिखा कि अब पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। वहीं तैमूर मलिक ने पोस्ट किया, “यह सब झूठा झंडा अभियान है। दूसरी ओर, अफगान विश्लेषक बुरहानउद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान में आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं और कुछ लोग दिल्ली ब्लास्ट पर खुशी मना रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया देख रही है।
दिल्ली धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक भी गुनहगार नहीं बचेगा। उन्होंने आगे कहा, “हम जांच करा रहे हैं, सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। यह एक विचलित करने वाली घटना है, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।”
यह भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान के बाद बम धमाके से दहला बांग्लादेश, 11 जगहों पर फेंके गए बम, 3 बसों में लगाई आग
जांच एजेंसियां दिल्ली ब्लास्ट के तारों को खंगालने में जुटी हैं। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर इसका असर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर जरूर देखने को मिल रहा है।