पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति में हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने अप्रत्यक्ष रूप से भारत के ऑपरेशन सिंदूर को स्वीकार करते हुए, इमरान खान की पार्टी को इससे भी बड़ा खतरा करार दिया है। मरियम ने कहा कि 6-7 मई को भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई से कम, इमरान की पार्टी ने 9 मई 2023 को जो हिंसा की थी, उसने पाकिस्तान की फौज और देश को कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया। यह बयान सिर्फ भारत की कार्रवाई की पुष्टि नहीं करता, बल्कि पाकिस्तान के भीतर राजनीतिक अस्थिरता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
मरियम नवाज का यह बयान उस वक्त आया जब पहले से ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक वीडियो में भारत द्वारा नूरखान समेत कई एयरबेस पर मिसाइल हमले की बात सामने आ चुकी है। शहबाज ने खुद स्वीकारा था कि भारतीय मिसाइलें पाकिस्तान की जमीन पर गिरी थीं और वायुसेना ने उन्हें नाकाम करने की कोशिश की थी। मरियम का बयान इस घटनाक्रम की पुष्टि करता है, लेकिन साथ ही पाकिस्तान की आंतरिक कमजोरियों की ओर भी इशारा करता है।
ऑपरेशन सिंदूर की अप्रत्यक्ष पुष्टि
मरियम नवाज़ ने सीधे तौर पर भारत की कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि भारत ने 6-7 मई को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, उन्होंने इस नुकसान की तुलना इमरान खान की पार्टी द्वारा 9 मई 2023 को की गई फौज विरोधी हिंसा से करते हुए कहा कि उस एक दिन की बगावत ने पाकिस्तान को भारत के हमले से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
हमारी वेदना असहनीय, सरकार ने…ऑपरेशन सिंदूर पर शहीद विनय नरवाल के पिता का भावुक बयान: देखें VIDEO
प्रधानमंत्री शहबाज का वीडिया भी वायरल
मरियम नवाज से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि भारतीय मिसाइल नूरखान एयरबेस और अन्य जगहों पर गिरे थे। उन्होंने यह भी बताया कि वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों के जरिए जवाबी कार्रवाई की थी। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी। भारतीय सुरक्षा बलों ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।