चीनी अरबपति जू बो (सोर्स-सोशल मीडिया)
Chinese Billionaire Father Of 100 Kids: चीन की दिग्गज मोबाइल गेमिंग कंपनी ‘डुओयी नेटवर्क’ के संस्थापक और चेयरमैन जू बो अपनी अथाह संपत्ति से ज्यादा अपनी अजीबोगरीब सनक को लेकर चर्चा में हैं। 48 वर्षीय यह अरबपति अब तक 100 से अधिक बच्चों का पिता बन चुका है और अब अमेरिका में 20 और बच्चे पैदा करने की तैयारी में है।
जू बो का मानना है कि बच्चों की एक विशाल फौज खड़ी करके ही वह अपने बिजनेस साम्राज्य को सुरक्षित रख सकते हैं। रोचक बात यह है कि वह अपने बच्चों का भविष्य एलन मस्क के परिवार के साथ जोड़कर देखने का सपना भी देख रहे हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के अनुसार जू बो के 100 से अधिक बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए हैं। इनमें से कई बच्चों का जन्म अमेरिका में हुआ है और वर्तमान में भी कई सरोगेट माताएं उनके बच्चों को जन्म देने वाली हैं। जू बो का यह कदम उनके ‘पापुलेशन विजन’ का हिस्सा माना जा रहा है जो पावेल डुरोव जैसे दिग्गजों से प्रेरित है।
जू बो की कुल संपत्ति लगभग 1.1 बिलियन डॉलर है और वे चाहते हैं कि उनके कम से कम 20 अमेरिकी बच्चे भविष्य में उनके बिजनेस को संभालें। उनका मानना है कि अधिक बच्चे पैदा करना समाज और व्यापार की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इसी मकसद से वे ‘उच्च गुणवत्ता वाले बेटों’ की एक पूरी फौज तैयार करने के मिशन पर काम कर रहे हैं।
जू बो न केवल बच्चों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं बल्कि वे वैश्विक स्तर पर शक्तिशाली गठबंधन बनाने के भी इच्छुक हैं। उन्होंने अदालती सुनवाई के दौरान मस्क के बच्चों के साथ अपने बच्चों की शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी। उनका मानना है कि इस तरह के रिश्तों से उनका व्यावसायिक साम्राज्य भविष्य में दुनिया भर में और अधिक मजबूत और प्रभावशाली बनेगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की सरजमीं पर बुर्का पहने महिला से बदतमीजी, चीनी युवक ने ऑफर की सिगरेट, वीडियो वायरल
जू की पूर्व प्रेमिका ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके दुनिया भर में लगभग 300 बच्चे हैं जिसे कंपनी ने सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि जू बो के 100 बच्चे तो हैं पर उनमें से केवल 12 का जन्म अमेरिका में हुआ है। यह विवाद चीन और अमेरिका दोनों देशों में कानूनी और नैतिक चर्चा का विषय बन गया है।
चीनी सोशल मीडिया वीबो पर जू बो के पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं जहां वे 50 ‘क्वालिटी बेटों’ की तलाश की बात करते हैं। कई लोग इसे एक अरबपति की सनक मान रहे हैं तो कुछ इसे संपत्ति के वारिस चुनने का एक चरम तरीका कह रहे हैं। फिलहाल उनकी यह निजी और व्यावसायिक जीवनशैली पूरी दुनिया के लिए एक पहेली बनी हुई है जो चर्चा का केंद्र है।