चीन में बाढ़ के कारण 44 लोगों की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
China Rain And Flood: चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले एक सप्ताह से जारी मूसलाधार बारिश के चलते आई भीषण बाढ़ से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी। भारी बारिश के चलते बीजिंग के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
शहर में पिछले चार दिनों से आपदा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बारिश से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है, कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, बीजिंग के उत्तरी पर्वतीय जिलों मियुन और यानकिंग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। यहीं से अधिकांश मौतों और लापता लोगों की खबरें सामने आई हैं।
भारी बारिश का दौर शनिवार को शुरू हुआ था। इसके बाद लगातार हालात बिगड़ते गए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाढ़ और भूगर्भीय आपदाओं से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करें और लोगों के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
🇨🇳 Typhoon Gaemi batters Ningbo, Zhejiang Province. 283,000 residents evacuated to 1,900+ emergency shelters.#China #TyphoonGaemi #Ningbo #Zhejiang #BreakingNews pic.twitter.com/mqEXmblX0G
— News Ware🌐 (@24Newsware) July 30, 2025
बीजिंग में अब तक 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 31 सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं और 136 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बढ़ती आपदा की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। चीन के वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित बीजिंग समेत नौ प्रांतीय क्षेत्रों के लिए 35 करोड़ युआन (लगभग 4.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की राहत राशि स्वीकृत की है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का बड़ा कारनामा, चीन की मदद से लॉन्च किया रिमोट वाला सैटेलाइट
इसके अलावा, राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग ने बीजिंग में राहत कार्यों को गति देने के लिए 20 करोड़ युआन (करीब 2.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की राशि अलग से आवंटित की है। बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन मौसम की स्थिति और भूस्खलन की आशंका ने चुनौतियां और बढ़ा दी हैं। साथ ही रूस में हाल ही में आए भूकंप के कारण बारिश की आशंका बढ़ गई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)