कैलिफोर्निया में बीच हाईवे पर हेलिकॉप्टर क्रैश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Medical Helicopter Crash in California: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हाईवे 50 पर सोमवार 6 अक्टूबर की रात लगभग 7 बजे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा हाईवे 50 की पूर्व दिशा में 59वीं स्ट्रीट के पास हुआ। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के तुरंत बाद कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) और कैलट्रांस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारण हाईवे की पूर्व दिशा की सभी लेनें बंद हो गई हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया है।
कैलिफोर्निया में हुए इस हेलिकॉप्टर हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अभी तक किसी की मौत पुष्टि नहीं हुई है। जो लोग घायल हुए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने अभी तक इस दुर्घटना में कितने लोग प्रभावित हुए हैं, इसकी सटीक जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही, उन्होंने हादसे के वीडियो की जांच की भी बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर बच्चों के अस्पताल से उड़ान भर रहा था। उड़ान के कुछ ही समय बाद यह हाईवे के पास क्रैश हो गया। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर असंतुलित होकर घूम रहा था और फिर ज़मीन पर गिर गया। उस समय पास में कई कारें और अन्य वाहन मौजूद थे। दुर्घटना के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर के टूटे हुए हिस्से और हादसे का दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
WATCH: Medical helicopter crashes onto highway in Sacramento, California; several injuries pic.twitter.com/LoTWPiO328 — BNO News (@BNONews) October 7, 2025
हेलिकॉप्टर हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत दमकल विभाग के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने हेलीकॉप्टर में लगी आग को काबू में किया, लेकिन तब तक हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल चुका था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर का पायलट और उसमें सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं या नहीं। सैक्रामेंटो में सनसनी फैल गई
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बाढ़ पर सिंध-पंजाब की तीखी जंग, राष्ट्रपति जरदारी ने गृह मंत्री को किया तलब
यह हादसा पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। आसपास रहने वाले लोग और रास्ते पर मौजूद लोग अभी भी सदमे में हैं। अधिकारियों ने कहा है कि मलबा पूरी तरह हटाए बिना और जांच पूरी हुए बिना सड़क खुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल इस मामले में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।