शेख हसीना पर ICT के फैसले से पहले ढाका में बम ब्लास्ट, फोटो- सोशल मीडिया
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक साल बाद फिर हिंसा भड़क उठी है। आज पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) का फैसला आना है। इस फैसले से पहले देश में कई जगहों पर बम धमाकों के बाद दहशत का माहौल है और हाई अलर्ट जारी है।
बांग्लादेश हिंसा को अभी एक साल ही पूरा हुआ था कि देश की राजधानी ढाका में एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर लगे आरोपों पर आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) का फैसला आना है। इस फैसले से पहले देश में व्यापक हिंसा देखने को मिल रही है। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को ढाका में कई जगहों पर बम धमाके की पुष्टि की है। इन बम विस्फोटों के बाद लोग दहशत में हैं। हालांकि, अभी तक इन धमाकों में किसी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। एक के बाद एक कई धमाकों ने ढाका को झकझोर कर रख दिया है। पूरे बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
ढाका में हिंसक प्रदर्शन लगातार तूल पकड़ रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच, देश में हालात बिगड़ने के डर से बांग्लादेश हाई अलर्ट पर है।
BREAKING 🚨 Massive protests erupt against Yunus Govt as Bangladesh faces escalating unrest. Dhaka police chief issues shoot-on-sight orders for anyone involved in arson or crude bomb attacks. Buses and govt buildings have been set ablaze in the capital, and border guards are… pic.twitter.com/RxPthxLLUC — Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 16, 2025
पूर्व पीएम शेख हसीना पर पिछले साल हुई हिंसा के दौरान मानवता के खिलाफ कदम उठाने का आरोप है। आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश दिया था। इस मामले पर ICT में बहस चल रही थी, और कोर्ट आज (17 नवंबर 2025) फैसला सुनाने वाला है। हालांकि, शेख हसीना ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में भड़की भीषण हिंसा: शेख हसीना पर फैसले से पहले धमाके, आगजनी और हिंसक झड़पें
अदालत के फैसले से ठीक पहले, शेख हसीना ने अपने समर्थकों और लोगों के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में उन्होंने लोगों से आंदोलन और तेज करने की अपील की है। वहीं, शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के समर्थकों ने पूरे बांग्लादेश में पूर्ण बंद की घोषणा कर दी है। इस राजनीतिक उथल-पुथल ने देश में अशांति और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।