डोनाल्ड ट्रंप, फोटो ( सोर्स. सोशल मीडिया )
वांशिगटन: 20 जनवरी को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण होने वाला है। लेकिन शपथ लेने से पहले ट्रंप कई महिनों से बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। ट्रंप को एक पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप रहने के मामले में अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित होना होगा. दरअसल एक जज का आदेश है कि डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी क्रिमिनल केस में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। इस दौरान ट्रप को खुद कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। इस आदेश की वजह से उनकी रिपब्लिकन पार्टी सदमे में आ गई है। जज का ये आदेश ऐसे समय में आया है जब ट्रंप जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
इससे पहले ट्रंप ने पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया था। न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वो ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे, बल्कि उन्हें ‘सशर्त रिहाई’ देंगे. साथ ही उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ट्रंप से पहले या वर्तमान में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगा है। इस आदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जो दोषी ठहराए जाने के बाद पद ग्रहण करेंगे।
आपको बता दें कि आरोप है कि ट्रंप एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ 2006 में यौन संबंध बनाए थे। जिसके बाद ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था। स्टॉर्मी इस मामले को लेकर सबको बताने की धमकी दे रही थीं। उसको लेकर ट्रंप ने उन्हें बीना किसी के जानकारी के पैसे दिए। जिसके बाद ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोपी बताया गया।
इस बात को बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे मेरे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है या नहीं।
ट्रंप ने इस फैसले को खारिज करवाने की काफी कोशिश की गई। हालांकि इस पर जज के फैसले की काफी आलोचना तक की गई। जिसके बाद ट्रंप की टीम ने कहा कि इस मामले को तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए। लेकिन जज मर्चेन ने लिखा कि इस मामले को अंतिम रूप देने से ही न्याय के हित सुरक्षित रह सकेंगे। जज ने यह भी कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इस मामले का कोई असर ट्रंप की सरकार पर न पड़े।