इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन का सीजफायर मंजूर
डोवर: पश्चिम एशिया में छिड़ा युद्ध दुनिया को हिला कर रख दिया है। अमेरिका हैरत में पड़ गया है। तमाम कोशिशों और शांति वार्ता बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकल पर रहा है। अब इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति एकदम एक्शन मोड में आ गए है। संघर्ष विराम कराने की जिम्मेदारी जो बाइडन ने स्वयं ले ली है। उन्होंने कहा कि पश्चिम ऐशिया छिड़ा युद्ध पूर्ण रूप से टाला जाना चाहिए। इसके लिए वे खुद नेतन्याहू से बात करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि वह इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से संघर्ष विराम के बारे में बात करेंगे। उनका मानना है कि पश्चिम एशिया में पूर्ण युद्ध से बचा जाना चाहिए। वाशिंगटन के लिए एयरफोर्स वन विमान में सवार होते समय बाइडन ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा होना ही चाहिए। हमें वास्तव में चल रहे इस युद्ध को रोकना है।राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को लेबनान में इसराइल के हवाई हमलों में दर्जनों लोग मारे गए।
बाइडन कब करेंगे नेतन्याहू से बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये तो बता दिया कि वे इसराइली पीएम से बात करेंगे, हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वह नेतन्याहू से कब बात करेंगे। इसराइल ने चरपंथी समूह हिज्बुल्ला के कमान पर कई हमले किए हैं और ऐसे ही हमले में उसका अध्यक्ष हसन नसरल्ला भी मारा गया है। वहीं अमेरिका, नसरल्ला की मौत को हिज्बुल्ला के लिए एक बड़ा झटका मानता है।
अमेरिकी प्रशासन अलर्ट
इसके साथ ही, अमेरिकी प्रशासन ने सावधानी से कदम उठाने की कोशिश की है। क्योंकि उसने हमास के साथ इसराइल के युद्ध को रोकने की कोशिश की है, जो हिज्बुल्ला की तरह ईरान द्वारा समर्थित है। ताकि यह एक व्यापक युद्ध में तब्दील न हो सके।
ये भी पढ़ें:-दुनिया से खत्म होता जा रहा है अमेरिका का प्रभाव, US से नहीं संभल रही स्थितियां…!
पश्चिम एशिया में शामिल देश
पश्चिम एशिया क्षेत्र में बहरीन, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, ओमान, फिलिस्तीन राज्य (पर्यवेक्षक), कतर, सऊदी अरब, सीरियाई अरब गणराज्य, संयुक्त अरब अमीरात और यमन। इसके अलावा, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सीरियाई अरब गणराज्य, संयुक्त अरब अमीरात और यमन सदस्य देश शामिल हैं। इसराइल का लेबनान और फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठनों के साथ संघर्ष जारी है।