अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
वाशिंगटन: हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान आया है। उन्होंने कहा कि बीते चार दशक से आतंक के दौर में नसरल्लाह और नेतृत्व वाला आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या का जिम्मेदार है।
बाइडन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसराइली हमले में नसरल्लाह की मौत उसके कई पीड़ितों के लिए इंसाफ है। जिसमें हजारों अमेरिकी, लेबनानी और इसराइली नागरिक शामिल हैं। बाइडन ने बयान में कहा, हिज्बुल्ला हमास, हूती और ईरान समर्थित किसी भी अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ की रक्षा करने के इसराइल के अधिकार का अमेरिका पूरी तरह से समर्थन करता है।
ये भी पढ़ें :-हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कौन होगा हिज्बुल्लाह का अगला चीफ? सामने आया यह बड़ा नाम
मिडिल ईस्ट अब होगा स्थिर
जो बाइडन ने कहा कि हमारा मकसद राजनयिक तरीकों से गाजा और लेबनान में चल रहे संघर्षों को कम करना है। हम लेबनान में एक ऐसे समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जो लोगों को इसराइल और दक्षिणी लेबनान में उनके घरों में सुरक्षित वापस लौटाएगाे। उन्होंने कहा अब मिडिल ईस्ट के व्यापक क्षेत्र को ज्यादा स्थिर बनाने का समय आ गया है।
ईरान के सुप्रीम लीड का भी आया था बयान
इधर लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हिज्बुल्ला के हेडक्वार्टर पर इसराइली हमले और आईडीएफ के नसरल्लाह के मारे जाने की दावा करने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बयान आया है। हालांकि खामेनेई ने नसरल्ला का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, इसराली हमले की निंदा की है। लेकिन, उन्होंने जमकर इसराइल को लताड़ा। साथ ही हिज्बुल्ला की ताकत को कम न आंकने की इसराइल को चेताया है।
हिज्बुल्ला ने क्या कहा
हिज्बुल्ला ने इसराइल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखने का ऐलान किया है। यही नहीं हिज्बुल्ला ने प्रतिज्ञा भी की है कि गाजा, फिलिस्तीन और लेबनान के नागरिकों की रक्षा के लिए लगातार समर्थर करेगा।
ये भी पढ़ें:-नसरल्लाह का काम हो गया तमाम, हिज्बुल्ला ने माना इसराइली हमले में
बता दें कि इसराइली सेना ने बीते शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हेडक्वार्टर को 80 टन बम से हमला करके उड़ा दिया। इसराइली सेना का दावा है कि जब ये हमला हुआ तो उस समय हेडक्वार्टर के भीतर हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह भी मौजूद था, जिसमें उसकी मौत भी हो गई। नसरल्लाह की मौत का दावा इसराइली सेना ने शनिवार को किया। उसी के कुछ ही घंटे बाद लेबनान के हथियारबंद शिया संगठन हिज्बुल्ला ने भी अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की।