मुहम्मद यूनुस, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh Operation Devil Hunt: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने फरवरी 2026 में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन डेविल हंट फेज-2’ शुरू करने का ऐलान किया है।
सरकार का कहना है कि इस अभियान का मकसद अवैध हथियारों के जरिए बढ़ रही असामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करना है, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जहांगीर आलम चौधरी ने ढाका में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह फैसला कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोर कमिटी की बैठक में लिया गया। यह बैठक उस सनसनीखेज गोलीकांड के एक दिन बाद हुई, जिसमें इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी।
शरीफ उस्मान हादी ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। 12 दिसंबर को ढाका के बिजॉयनगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। हमले के बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वे एक निजी अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। सरकार का मानना है कि यह हमला चुनावी माहौल को बिगाड़ने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
बांग्लादेशी समाचार एजेंसी यूएनबी के मुताबिक, गृह सलाहकार ने भरोसा दिलाया कि इस हमले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में हमले से जुड़ी जानकारी देने वाले को 50 लाख टका का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
यूनुस सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और पूरे देश में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान तेज किया जाए।
‘ऑपरेशन डेविल हंट’ का पहला चरण फरवरी 2025 में शुरू किया गया था, जब पूर्व मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री ए के एम मोजम्मेल हक के आवास पर पहुंचे 15-16 छात्रों पर हमला हुआ था। उस दौरान व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई थी। मानवाधिकार संगठन मंधाका संस्कृति फाउंडेशन (एमएसएफ) के हवाले से बंगाली दैनिक प्रोथोम आलो ने बताया था कि 8 फरवरी से 28 फरवरी के बीच पूरे बांग्लादेश में 11,313 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से अधिकांश पिछली अवामी लीग सरकार से जुड़े बताए गए थे।
यह भी पढ़ें:- पहली बार खुलकर बोले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, कहे- संसद नहीं, ISI तय करती है देश का भविष्य
राजनीतिक हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए, जब अवामी लीग को पहले ही भंग कर दिया गया। ऐसे में ‘ऑपरेशन डेविल हंट फेज-2’ को सरकार चुनावी स्थिरता और सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मान रही है। आने वाले दिनों में इस अभियान के तहत देशभर में सख्त छापेमारी और अवैध हथियारों की बरामदगी तेज होने की उम्मीद है।