चुनावी हिंसा की आग में बांग्लादेश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh News Hindi: बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में हिंसा, हमले और तोड़फोड़ की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। इसी कड़ी में चुनावी हिंसा का एक गंभीर मामला लक्ष्मीपुर जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने जिला चुनाव आयोग कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी के मुताबिक, शनिवार तड़के लक्ष्मीपुर शहर में स्थित जिला चुनाव कार्यालय को निशाना बनाया गया। जिला चुनाव अधिकारी मोहम्मद अब्दुर रशीद ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने सुबह करीब 3:30 बजे कार्यालय की खिड़कियों से पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। रशीद के अनुसार, इस घटना में कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर, पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (सदर सर्कल) मोहम्मद रेजाउल हक ने बताया कि आगजनी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इससे पहले भी चुनावी हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई थी। ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उश्मान बिन हादी को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हादी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें एवरकेयर अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
इतना ही नहीं, इस हमले की कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर भी कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे प्रेस की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस खान ने घायल उम्मीदवार के परिवार से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें:- दिनदहाड़े गोलीकांड से हिली ढाका की सियासत, यूनुस सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन डेविल हंट फेज-2’
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने शरीफ उस्मान हादी की हत्या की कोशिश में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 50 लाख टका के इनाम की घोषणा की है। लगातार बढ़ती हिंसा ने चुनावी प्रक्रिया और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।